in

सिरसा में पेंडिंग 166 केसों में नहीं होगी कार्रवाई: हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया फैसला; वर्षों से आरोपी और गवाह नहीं हुए पेश – Sirsa News Latest Haryana News

[ad_1]

सिरस जिले में सालों से लंबित 166 मामलों को अदालत ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिला अदालत ने यह कदम पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर उठाया है। इन मामलों में वर्षों से आरोपी व गवाह अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अब इन मामलों में आगामी कार्यव

.

जिला अदालत में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि सिरसा जिला न्यायालय में वर्ष 2024 का आरंभ करीब 14 हजार से अधिक लंबित मामलों के साथ हुआ। इनमें से तीन मामले 20 साल से ज्यादा समय से लंबित हैं।

केस नंबर 301 वर्ष 1990 में न्यायालय में आया था। ये केस जोगेंद्र पाल बनाम स्टेट हरियाणा के नाम से न्यायालय की फाइलों में चल रहा है, लेकिन अगस्त 1993 के बाद से केस नंबर 301 अपना स्टेटस और तारीख का इंतजार कर रहा है। यही हाल केस नंबर 2586 का है। ये भी 1991 से लंबित है और इस इंतजार में है कि कोर्ट से आवाज आए कि गुरदेव सिंह हाजिर हो।

15 साल से 6 मामले विचाराधीन

केस नंबर 21160 भी अपनी तारीख और फैसले का इंतजार 1995 से कर रहा है। आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिला न्यायालय में लगभग 120 मामले पांच साल से अधिक समय से लंबित पड़े हैं। 10 साल साल से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या 37 है और 15 सालों से ज्यादा समय से 6 मामले विचाराधीन हैं। लंबित मामलों में सबसे अधिक सिविल मामले हैं।

[ad_2]

Source link

स्वतंत्रता दिवस पर ईशा मालवीय ने किया कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कमेंट, गुस्सा हुए लोग बोले- ‘अगर आप कैमरे…’ Latest Entertainment News

अफ्रीका के बाहर यूरोप तक फैला Mpox – India TV Hindi Today World News