सिरसाः हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे की जमीन को लेकर 2 ग्रुपों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों के बीच गोलियां चलीं. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची तो उन पर भी गोलियां चला दी गईं. यह देख पहले पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागे. इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. हिंसक झड़प के बाद स्क्क विक्रांत भूषण पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जीवन नगर एरिया में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा हाईवे पर झिलमिल ढाबे के पास हुआ. इसमें एक की मौत हो गई. दरअसल, एक गाड़ी में सवार 2 युवक दिल्ली से चंडीगढ़ वाली सड़क पर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी चलते ट्रक के पीछे जा घुसी. कई घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.