{“_id”:”690b3a7229ab08cced0c7f26″,”slug”:”video-large-number-of-devotees-reached-the-ancient-chilla-sahib-gurdwara-in-sirsa-on-guruparva-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में गुरुपर्व पर प्राचीन चिल्ला साहिब गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा के प्राचीन गुरुद्वारे चिल्ला साहिब में गुरुपर्व पर अरदास करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिले भर व अन्य जिले से भी श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर मथा टेका और एक दूसरे को गुरुपर्व की बधाई दी। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां पर कार सेवा भी की। इसी प्रकार का नजारा ओढ़ां के चोरमार गुरुद्वारे में देखने को मिला। हालांकि जिले के हर गुरुघर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।
इस दौरान गुरुद्वारों में रागी दस्तो द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज दिवाली जैसा माहौल है। आज गुरपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
[ad_2]
सिरसा में गुरुपर्व पर प्राचीन चिल्ला साहिब गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु