[ad_1]
{“_id”:”690b341a0375e6f54e005a25″,”slug”:”video-isro-team-will-impart-knowledge-of-basic-science-in-science-conclave-in-sirsa-and-will-interact-with-future-scientists-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिरसा में इसरो की टीम साइंस कॉन्क्लेव में बेसिक साइंस का देगी ज्ञान व भावी वैज्ञानिकों से होगी रूबरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सिरसा में पहली बार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा साइंस कॉन्क्लेव–2025 ”उड़ान का 7 और 8 नवंबर को आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन यानी इसरो की टीम विशेष रूप से पहुंचेगी। यह टीम स्कूली, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और शिक्षकों को विज्ञान के मूलभूत आधारों, मौजूदा समय में विज्ञान की दिशा और कैसे विज्ञान से खुद को जोड़ा जा सकता है। उसको लेकर अवगत करवाएगी।
सीडीएलयू में पहली बार विज्ञान पर आधारित पहला बड़ा साइंस कॉन्क्लेव या कहें कि विज्ञान मेला लगने जा रहा है। यह कॉन्क्लेव हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित है। इस विज्ञान के अंदर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी व शिक्षक भाग लेंगे।
इस बारे में प्रेसवार्ता के तहत विस्तृत जानकारी देते हुए कुलपति प्रो विजय कुमार ने बताया कि विज्ञान से जुड़ाव पैदा करने के लिए इस साइंस मेले या कॉन्कलेव का आयोजन किया गया है। यह हमारा पहला प्रयास है और उम्मीद है कि पूरी तरह से कामयाब रहेगा। इसमें सरकारी, निजी स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जुड़ाव पैदा करने का हमारा प्रयास है। स्कूलों के 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल होंगे। विज्ञान के नये नये आइडिया के साथ वे अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे, उनके आइडिया देश और प्रदेश में बदलाव की दिशा को तय करेंगे। उन्होंने बताया कि यह विज्ञान मेला केवल विद्यार्थियों, शिक्षक, शोधार्थी के लिए नहीं है। शहर और जिले लोग भी इस मेले में आकर विज्ञान से रूबरू हो सकते हैं। यह पूरी तरह से ओपर रहेगा और विज्ञान में रूचि रखने वाला व्यक्ति या विद्यार्थी यहां आकर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकता है।
कुलपति ने कहा कि विज्ञान मेले में इसरो की टीम विशेष रूप से आएगी। टीम जहां बेसिक साइंस से अवगत करवाएगी। वहीं, मौजूदा समय में विज्ञान के बदलते परिवेशन और जरूरतों के बारे में बताएगी। विद्यार्थियों और शोधार्थियों को नई दिशा देने का उनका प्रयास रहेगा। जिसे भावी वैज्ञानिकों को पैदा किया जा सके और देश की तरक्की हो।
—-
बॉक्स
इस प्रकार करवाया है रजिस्ट्रेशन
शोध पत्र प्रस्तुति व पोस्टर मैकिंग – 152 ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
क्विज प्रतियोगिता – 131 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
मॉडल – 146 रजिस्ट्रेशन हुआ है।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में – 135 रजिस्ट्रेशन
देश भर के वैज्ञानिक व शोधार्थी लेंगे भाग
साइंस कॉन्क्लेव–2025 ‘उड़ान” की समन्वयक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन से भी एक टीम आएगी। इसके अतिरिक्त मैजिक शो के माध्यम से गणित के प्रति जागरूकता युवाओं में पैदा की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह कॉन्क्लेव विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में नई खोजों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रमुख शैक्षणिक आयोजन होगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विशेष व्याख्यान, प्रदर्शनी, शोध प्रस्तुतियां और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों और शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवोन्मेषी सोच और अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देना है।
[ad_2]
सिरसा में इसरो की टीम साइंस कॉन्क्लेव में बेसिक साइंस का देगी ज्ञान व भावी वैज्ञानिकों से होगी रूबरू


