सिरसा: ग्रामीणों ने नशे पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर सांसद को घेरा, बोले- छोटे-छोटे बच्चे भी लगा रहे हैं नशे के इंजेक्शन


ख़बर सुनें

हरियाणा के सिरसा के शाहपुर बेगू गांव में बढ़ रहे नशे के प्रकोप की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने सांसद का विरोध करते हुए रेस्ट हाउस के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को हॉल में बुलाया और बातचीत की। वहीं, महिलाओं ने कहा कि मैडम वोटों के लिए तो आप एक दिन में तीन से चार बार चक्कर लागते हो, लेकिन इसके बाद कभी भी गांवों में नहीं पहुंचते। अब जाकर गांव में देखो छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के इंजेक्शन लगा रहे हैं। इसके सांसद ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर स्थिति के समाधान करने के आदेश दिए हैं।

गुरुवार को सांसद सुनीता दुग्गल ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इस बीच बेगू गांव के लोग रेस्ट हाउस पहुंच गए और सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने रेस्ट हाउस के धरना दिया। करीब आधे घंटे तक धूप में धरना दिए जाने के बाद मामले की सूचना  सांसद को मिली।

उन्होंने सभी ग्रामीणों को हॉल में बुलाया। इसके बाद सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि गांव में छोटे बच्चे से लेकर युवा नशे के आदी हो रहे हैं। गांव में सरेआम मेडिकलों से नशे में उपयुक्त होने वाली गोलियां मिलती हैं। भारी मात्रा में सप्लायर नशा लेकर गांव में पहुंचते है और नशे की सप्लाई करते हैं, लेकिन पुलिस को इसका कोई भी सुराग नहीं मिलता। इसी मामले को लेकर वह पुलिस को शिकायत भी दे चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। 

ग्रामीण बोले : 50 सप्लायरों के खिलाफ दी थी शिकायत, नहीं हुई किसी पर भी कार्रवाई 
ग्रामीण सुरजीत सिंह बेगू, चंद्र, मेजर सिंह, धर्मवीर, गुरप्रीत, सुमन, कर्मजीत कौर, देवेंद्र, विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस को 50 सप्लायरों की जानकारी दी थी. लेकिन अभी तक एक के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। हर रोज भारी मात्रा में नशे की गांव में सप्लाई होती है। इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनने की भी बात कही। 

ग्रामीण बोले : जिसको नशे में पकड़वाया, शाम को घर पहुंच उसी ने दी धमकी
सांसद सुनीता दुग्गल को समस्या की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले नशे के आरोप में उन्होंने एक गांव के युवक को पकड़वाया था, लेकिन शाम को वही युवक घर पर पहुंच गया और उसने घर पर जाकर उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। जिसके बाद सांसद ने डीजी नारकोटिक्स से फोन पर बातचीत की और सिरसा की स्थिति की जानकारी मांगी। वहीं उन्होंने नए अधिकारियों की नियुक्ति करने को लेकर भी बातचीत की। इसके पश्चात उन्होंने एसपी सिरसा डॉ. अर्पित जैन से बातचीत कर मामले की जानकारी मांग। एसपी ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने को लेकर डिमांड
सांसद ने फोन पर एसपी डॉ. अर्पित जैन से सिरसा के नशा मुक्ति केंद्र में बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत की। बता दें कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में अब केवल 10 बेड ही नशा मुक्ति केंद्र में है, जिसमें कम मरीजों को इसका इलाज मिल पाता है। उन्होंने 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की डिमांड की है, जिसके बाद सांसद ने जल्द ही इस पर काम किए जाने का आश्वासन दिया है।

विस्तार

हरियाणा के सिरसा के शाहपुर बेगू गांव में बढ़ रहे नशे के प्रकोप की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने सांसद का विरोध करते हुए रेस्ट हाउस के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को हॉल में बुलाया और बातचीत की। वहीं, महिलाओं ने कहा कि मैडम वोटों के लिए तो आप एक दिन में तीन से चार बार चक्कर लागते हो, लेकिन इसके बाद कभी भी गांवों में नहीं पहुंचते। अब जाकर गांव में देखो छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के इंजेक्शन लगा रहे हैं। इसके सांसद ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर स्थिति के समाधान करने के आदेश दिए हैं।

गुरुवार को सांसद सुनीता दुग्गल ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इस बीच बेगू गांव के लोग रेस्ट हाउस पहुंच गए और सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने रेस्ट हाउस के धरना दिया। करीब आधे घंटे तक धूप में धरना दिए जाने के बाद मामले की सूचना  सांसद को मिली।

उन्होंने सभी ग्रामीणों को हॉल में बुलाया। इसके बाद सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि गांव में छोटे बच्चे से लेकर युवा नशे के आदी हो रहे हैं। गांव में सरेआम मेडिकलों से नशे में उपयुक्त होने वाली गोलियां मिलती हैं। भारी मात्रा में सप्लायर नशा लेकर गांव में पहुंचते है और नशे की सप्लाई करते हैं, लेकिन पुलिस को इसका कोई भी सुराग नहीं मिलता। इसी मामले को लेकर वह पुलिस को शिकायत भी दे चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। 

ग्रामीण बोले : 50 सप्लायरों के खिलाफ दी थी शिकायत, नहीं हुई किसी पर भी कार्रवाई 

ग्रामीण सुरजीत सिंह बेगू, चंद्र, मेजर सिंह, धर्मवीर, गुरप्रीत, सुमन, कर्मजीत कौर, देवेंद्र, विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस को 50 सप्लायरों की जानकारी दी थी. लेकिन अभी तक एक के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। हर रोज भारी मात्रा में नशे की गांव में सप्लाई होती है। इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनने की भी बात कही। 

ग्रामीण बोले : जिसको नशे में पकड़वाया, शाम को घर पहुंच उसी ने दी धमकी

सांसद सुनीता दुग्गल को समस्या की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले नशे के आरोप में उन्होंने एक गांव के युवक को पकड़वाया था, लेकिन शाम को वही युवक घर पर पहुंच गया और उसने घर पर जाकर उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। जिसके बाद सांसद ने डीजी नारकोटिक्स से फोन पर बातचीत की और सिरसा की स्थिति की जानकारी मांगी। वहीं उन्होंने नए अधिकारियों की नियुक्ति करने को लेकर भी बातचीत की। इसके पश्चात उन्होंने एसपी सिरसा डॉ. अर्पित जैन से बातचीत कर मामले की जानकारी मांग। एसपी ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने को लेकर डिमांड

सांसद ने फोन पर एसपी डॉ. अर्पित जैन से सिरसा के नशा मुक्ति केंद्र में बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत की। बता दें कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में अब केवल 10 बेड ही नशा मुक्ति केंद्र में है, जिसमें कम मरीजों को इसका इलाज मिल पाता है। उन्होंने 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की डिमांड की है, जिसके बाद सांसद ने जल्द ही इस पर काम किए जाने का आश्वासन दिया है।

.


What do you think?

एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने के आरोपी गिरफ्तार

सोलर पंप शिफ्ट किया, दूसरे को बेचा या घेरलू उपयोग किया तो वापस ली जाएगी 75 अनुदान राशि