in

सिरसा आईटीआई में हो रहे ऑन द स्पॉट दाखिले: 314 सीटों पर हो चुके दाखिले, 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन – nathusari kalan News Latest Haryana News

सिरसा आईटीआई में हो रहे ऑन द स्पॉट दाखिले:  314 सीटों पर हो चुके दाखिले, 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन – nathusari kalan News Latest Haryana News

[ad_1]

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाथूसरी चौपटा, जिला सिरसा।

हरियाणा के सिरसा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑन द स्पॉट दाखिलों की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 अगस्त तक खाली सीटों पर दाखिलें ले सकते हैं। इसी कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा सिरसा में सत्र 2024-25

.

संस्थान में उपस्थित होना होगा

जानकारी देते हुए प्राचार्य भूप शर्मा ने बताया कि आईटीआई नाथूसरी चौपटा में कुल 460 सीटों में से 314 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। शेष 50 सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 8 अगस्त से 23 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए अभ्यर्थीयों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने के लिए संस्थान में उपस्थित होना होगा।

इन सीटों पर ले सकते है दाखिले

मेरिट कार्ड विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कोपा, स्टेनोग्राफर हिंदी, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, टर्नर, वेल्डर, पेंटर जनरल, फ़िटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, कारपेंटर, कॉस्मेटोलॉजी, रेफ्रिजरेटर एवं एसी ट्रेड में रिक्त सीटों पर दाखिले ले सकते हैं।

[ad_2]

Source link

सोना ₹403 घटकर ₹70,390 पर आया:  चांदी 734 रुपए बढ़कर  ₹81,655 प्रति किलो में बिक रही Business News & Hub

सोना ₹403 घटकर ₹70,390 पर आया: चांदी 734 रुपए बढ़कर  ₹81,655 प्रति किलो में बिक रही Business News & Hub

Bengaluru airport becomes first in Asia to receive Level 5 Accreditation of ACI Business News & Hub

Bengaluru airport becomes first in Asia to receive Level 5 Accreditation of ACI Business News & Hub