संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 24 Jun 2022 09:58 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में फतेहाबाद से कई कड़ियां जुड़ चुकी हैं। अब मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने फोरलेन स्थित एक होटल संचालक को हिरासत में लेने के बाद उसके दो साझेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।
पूछताछ में फोरलेन स्थित होटल के संचालकों ने बताया है कि 29 मई की रात को करीब 12 बजे ऑल्टो कार में चार लोग होटल में आए थे। बादली निवासी सुमित ने आधार कार्ड देकर कमरा बुक करवाया था। चारों युवकों ने देर रात शराब पी थी और अगले दिन दोपहर को होटल छोड़कर चले गए थे और उन्होंने बिल भी चुकता किया था।
बताया जा रहा है कि जो लोग आए थे उनका सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कनेक्शन था। बता दें कि पंजाब पुलिस गांव भिरड़ाना में दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन लोगों पर बोलेरो गाड़ी हैंडओवर करवाने का आरोप है। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी, जिसमें बोलेरो गाड़ी पंजाब की तरफ जाती नजर आ रही थी और वही गाड़ी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद देखी गई थी।
.