in

सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे भारत में रिवील:कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर, टाटा कर्व से मुकाबला Today Tech News

सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे भारत में रिवील:कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर, टाटा कर्व से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

डिजाइन स्केच और कई टीजर के बाद सिट्रोएन इंडिया ने आखिरकार भारत में अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट अनवील कर दी है। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।

सिट्रोएन इसका प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार है, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है।

यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।

8 लाख रुपए हो सकती है कीमत
सिट्रोएन C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे SUV कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV : एक्सटीरियर
नई कूपे SUV को CMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिस पर कंपनी की C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV बेस्ड हैं। कार का लुक C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इससे कार काफी स्पोर्टी नजर आती है। SUV को कूपे स्टाइल देने के लिए रियर प्रोफाइल काफी ऊंची दी गई है और इसमें बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें रैपअराउंड LED टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ऊंचा बंपर भी दिया गया है।

कार में 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पोलर वाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, गारनेट रेड, पोलर वाइट + पर्ल नेरा ब्लैक और गारनेट ब्लू + पर्ल नेरा ब्लैक शामिल है।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
बेसाल्ट का केबिन C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता है और यहां तक कि इसका डैशबोर्ड भी इसी जैसा है। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले और एक जैसे एसी वेंट्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सफेद लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है। बेसाल्ट की रियर सीट को 87mm तक खिसका सकते हैं, जिससे इसमें बेहतर अंडरथाई सपोर्ट मिलेगा।

बेसाल्ट SUV कूपे में C3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलैस एंट्री और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV : परफॉर्मेंस
सिट्रोएन बेसाल्ट में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन की चॉइस मिलेगी। इसमें एक C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV में आने वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

वहीं, दूसरा 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार इस इंजन के साथ 18kmpl का माइलेज देगी, वहीं, टर्बो इंजन में 6-स्पीड MT के साथ 19.5kmpl और 6-स्पीड AT के साथ 18.7kmpl का माइलेज मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे भारत में रिवील:कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर, टाटा कर्व से मुकाबला

हरा-भरा होगा फरीदाबाद का ये इलाका, पर्यावरण बचाने के लिए यहां लगाए गए इतने पौध Latest Haryana News

हरियाणा में घर बनाने के नए नियम लागू, 4 मंजिला बना लेने वालों को 60 दिन की… Latest Haryana News