कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। सोमवार को कई युवा संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा की है। उन्होंने पूछा है कि क्या भारतीय फौजी होने का गौरव अब भाजपा कार्यालय के चौकीदार होने के बराबर है? हुड्डा का कहान है कि विजवर्गीय युवाओं के रक्त में बह रही देशभक्ति को नहीं समझ सके।
कांग्रेस सांसद ने विजयवर्गीय के वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘क्या ‘भारतीय फौजी’ होने का गौरव अब ‘भाजपा कार्यालय के चौकीदार’ होने के बराबर है? कैलाश जी, आपने सेना पर राजनीति तो बहुत की, पर आप देशभक्ति की उस पवित्र भावना को कभी नही समझ सके जो उस युवा के रक्त में बह रही है जो फ़ौज में भर्ती होने के लिए सुबह 4 बजे दौड़-कसरत पर निकलता हैं।’
संबंधित खबरें
बीजेपी ऑफिस की सिक्योरिटी में अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें बीजेपी कार्यालय में अगर सिक्योरिटी पर किसी को रखना होगा तो उसमें वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। इंदौर में अग्निपथ योजना की खास बातें बताने के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। वीडियो में विजयवर्गीय कहते हैं, ’25 साल में जब वो बाहर निकलेंगे तो उनके हाथ में 11 लाख रुपए होंगे। छाती पर अग्निवीर का तमगा लगाकर घूमेंगे। मुझे अगर इस ऑफिस में, बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।’
.