in

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से जीता दूसरा टेस्ट: सीरीज पर 1-0 से कब्जा; केशव महाराज रहे प्लेयर ऑफ सीरीज Today Sports News

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से जीता दूसरा टेस्ट:  सीरीज पर 1-0 से कब्जा; केशव महाराज रहे प्लेयर ऑफ सीरीज Today Sports News

[ad_1]

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 40 रन के अंतर से हर दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। साउथ अफ्रीका की वेस्टइंडीज पर यह लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। वहीं स्पिनर केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने सीरीज में 13 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में जीत के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से 263 रन का टारगेट मिला, लेकिन पूरी टीम 66.2 ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 160 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 246 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 144 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका ने 23 रन बनाकर गंवाए 5 विकेट
गयाना के प्रोविडिंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 246 रन ही बना पाई। तीसरे दिन 5 विकेट पर 223 रन से आगे खेलते हुए 23 रन जोड़कर सिमट गई और10.4 ओवर में अपने आखिरी 5 विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स 61 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि गुणाकेश मोती और जोमेल वॉरिकन ने 2-2 विकेट लिए।

खराब रही विंडीज की शुरुआत
जीत के लिए 263 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर माइकल लुईस 4 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने पारी को कैसी कार्टी के साथ संभाला और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 54 के स्कोर पर ब्रेथवेट 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जल्दी ही कार्टी भी मुडलर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए।

104 रन पर विंडीज ने गंवाए 6 विकेट
वेस्टइंडीज ने 62 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एलिक अथनाजे और केवम हॉज ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों स्कोर को 99 रन तक ले जा सके और रबाडा ने हॉज को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। टीम को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद अथनाजे भी पवेलियन लौट गए।

डिसिल्वा और मोती ने 77 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी को संभाला
104 रन पर वेस्टइंडीज के जिसके बाद गुणाकेश मोती और जोशुआ डिसिल्वा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 181 तक ले कर गए। दोनों के बीच 105 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी हुई। मोती ने 59 गेंदों का सामना कर 45 रन और डिसिल्वा ने 51 गेंद का सामना कर 27 रन बनाए।

#

इन दोनों के आउट होने के बाद जोमिल वॉरिकन ने पारी को संभालने का प्रयास किया और एक छोर पर डटे रहे, पर उन्हें किसी अन्य बैटर का साथ नहीं मिल पाया। वे 25 रन बना कर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और कगिसो राबाडा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं वियान मुडलर और डेन पिडिट ने 2-2 विकेट लिए।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें…
SA vs WI दूसरा टेस्ट,अफ्रीका को 239 रन की बढ़त:दूसरे दिन अफ्रीका ने 5 विकेट पर 233 रन बनाए; वेस्टइंडीज 144 रन पर सिमटी

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 239 रन की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 16 रन की बढ़त के साथ साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 239 रनों की हो गई है। पूरी खबर

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे:तेज गेंदबाजों ने 15 बैटर्स को पवेलियन भेजा; विंडीज के जोसेफ ने 5 विकेट झटके

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे, जो इस ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सबसे अधिक है। पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से जीता दूसरा टेस्ट: सीरीज पर 1-0 से कब्जा; केशव महाराज रहे प्लेयर ऑफ सीरीज

कहीं आपका तेज सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं, तुरंत कैसे समझें? Health Updates

कहीं आपका तेज सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं, तुरंत कैसे समझें? Health Updates

हरियाणा में 5 JJP विधायकों ने पार्टी छोड़ी:  विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे, 2 और MLA के छोड़ने की चर्चा; कांग्रेस-BJP में जा सकते हैं – Hisar News Latest Haryana News

हरियाणा में 5 JJP विधायकों ने पार्टी छोड़ी: विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे, 2 और MLA के छोड़ने की चर्चा; कांग्रेस-BJP में जा सकते हैं – Hisar News Latest Haryana News