in

सही खान-पान और नियमित स्वास्थ्य जांच कुपोषण से बचने का सरल उपाय : गीता सहारण Latest Haryana News

[ad_1]

झोझूकलां। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण जागृति माह के तहत गांव बलाली में गोद भराई कार्यक्रम व अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी गीता सहारण ने की। उन्होंने बताया कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है, इसे सही खान-पान व नियमित स्वास्थ्य जांच से दूर किया जा सकता है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि जिले में 8 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक पोषण जागृति माह के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी। इनमें महिला गोष्ठी, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, पोषण रैली, गोद भराई, अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा, रेसिपी प्रतियोगिता, एक पेड़ मां के नाम व पौधरोपण आदि गतिविधियां शामिल हैं। इनका आयोजन गांव स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर किया जाएगा। पोषण जागृति माह का उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जन आंदोलन व जन भागीदारी के माध्यम से स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना है।

गीता सहारण ने बताया कि इन गतिविधियों से गांव स्तर पर जागरूकता फैलाई जाती है ताकि देश में फैल रहे कुपोषण को दूर किया जा सके। इस मौके पर सुपरवाइजर दीर्घा, सुपरवाइजर सुमन लता, राजवीर, पोषण कोऑर्डिनेटर रिंकू, कुमारी नेहा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना, अंतिम, कमलेश, अनीता व सुमन आदि मौजूद रहीं।

[ad_2]
सही खान-पान और नियमित स्वास्थ्य जांच कुपोषण से बचने का सरल उपाय : गीता सहारण

Charkhi Dadri News: स्वयंसेवकों ने चरखी दादरी शहर में निकाली तिरंगा यात्रा Latest Haryana News

युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना पैदा कर रही तिरंगा यात्रा : बिशंबर वाल्मीकि Latest Haryana News