ख़बर सुनें
सोनीपत। सोनीपत से झारखंड की ओर आवागमन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की ओर से लॉकडाउन लगने पर सवा दो साल पहले बंद की गई टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 1 जुलाई से फिर से पटरी पर दौड़ाया जाएगा। यह ट्रेन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 2 जुलाई को रात 10:12 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी से चलकर सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 5 जुलाई को सुबह 5:12 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी।
मार्च, 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया था। लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। उसके बाद रेलवे की ओर से 1 जून 2020 से ट्रेनों का संचालन करना शुरू कर दिया था, लेकिन टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को संचालन शुरू नहीं हो सका था। अब 1 जुलाई से सवा दो साल बाद टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101/02) पटरी पर दोबारा दौड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सोनीपत से झारखंड व जम्मूतवी की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार, रविवार व बुधवार को शाम 5:05 बजे शुरू होगा। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे दिन पुरानी दिल्ली होते हुए सोनीपत रेलवे जंक्शन पर रात 10:12 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह ट्रेन दोपहर 2:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी से सोमवार, बुधवार व शनिवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 5:12 बजे सोनीपत जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:50 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
वर्जन
लॉकडाउन के सवा दो साल बाद 1 जुलाई से टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। लंबी दूरी की ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी। झारखंड की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
-दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
सोनीपत। सोनीपत से झारखंड की ओर आवागमन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की ओर से लॉकडाउन लगने पर सवा दो साल पहले बंद की गई टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 1 जुलाई से फिर से पटरी पर दौड़ाया जाएगा। यह ट्रेन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 2 जुलाई को रात 10:12 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी से चलकर सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 5 जुलाई को सुबह 5:12 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी।
मार्च, 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया था। लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। उसके बाद रेलवे की ओर से 1 जून 2020 से ट्रेनों का संचालन करना शुरू कर दिया था, लेकिन टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को संचालन शुरू नहीं हो सका था। अब 1 जुलाई से सवा दो साल बाद टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101/02) पटरी पर दोबारा दौड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सोनीपत से झारखंड व जम्मूतवी की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार, रविवार व बुधवार को शाम 5:05 बजे शुरू होगा। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे दिन पुरानी दिल्ली होते हुए सोनीपत रेलवे जंक्शन पर रात 10:12 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह ट्रेन दोपहर 2:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी से सोमवार, बुधवार व शनिवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 5:12 बजे सोनीपत जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:50 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
वर्जन
लॉकडाउन के सवा दो साल बाद 1 जुलाई से टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। लंबी दूरी की ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी। झारखंड की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
-दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
.