ख़बर सुनें
भिवानी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की जलभराव या सेम से प्रभावित भूमि को कृषि योग्य बनाकर किसानों को खुशहाल किया जाएगा। सौर ऊर्जा पर आधारित जल निकासी प्रणाली को जलभराव वाले क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, जिससे बारिश और सेम का पानी निकालकर नजदीकी ड्रेन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री शनिवार को अपने पैतृक गांव घुसकानी में करीब एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से बनी सौर ऊर्जा पर आधारित जल निकासी प्रणाली योजना का शुभारंभ करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश की एक लाख सेमग्रस्त व जलभराव की जमीन को सुधारने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरूआत गांव घुसकानी से की गई है। धीरे-धीरे इस क्षेत्र के सभी जलभराव या सेमग्रस्त प्रभावित गांवों में इस योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब दस लाख एकड़ भूमि ऐसी है, जहां पर जलभराव और सेम से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि भिवानी में करीब सवा लाख एकड़ भूमि जलभराव और सेमग्रस्त है, जिसमें मुख्य रूप से मिताथल, गुजरानी, जाटू लोहारी, मंढाणा, मुंढाल, तिगड़ाना, तालू, धनाना, चांग व आसपास के गांव शामिल हैं। इन गांवों में पाइप लाइन डालकर व पंपसेट लगाकर खेतों का पानी नजदीकी ड्रेन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सौर ऊर्जा पर आधारित है, जिससे बिजली का कोई खर्च नहीं आएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा व जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश यादव ने भी विभाग की तरफ से जलनिकासी परियोजना के बारे में जानकारी दी। कृषि मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव घुसकानी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। स्कूल के निर्माण का टेंडर हो चुका है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जाति की चौपाल का निर्माण कार्य डी-प्लान से करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री के समक्ष गांव में पेयजल की समस्या रखी और इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को जिम्मेवार बताया। इस मामले को कृषि मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसडीओ को निलंबित करने के आदेश दिए।
गांव घुसकानी में जल निकासी प्रणाली का शुभारंभ करते कृषि मंत्री जेपी दलाल।– फोटो : Bhiwani
.