ख़बर सुनें
भिवानी। भिवानी सीआईए प्रथम ने किसानों के खेतों से सरसों चोरी करने वाले अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने भिवानी में सरसों चोरी की पांच व हिसार में एक दर्जन वारदात भी कुबूली हैं वहीं आरोपियों से पुलिस ने 14 क्विंटल सरसों भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खेत से किसानों की सरसों चोरी करने के लिए फाइनेंस पर टाटा एस गाड़ी भी ली थी। जिसे वारदात में इस्तेमाल करते थे। वहीं चोरी की गई सरसों को भी किसान बनकर बेच डालते थे।
सीआईए प्रथम के इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की एक टीम के इंचार्ज एएसआई अनिल कुमार ने जिले में किसानों की फसल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गों को तीन अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बंसीलाल वासी झांझड़ा टोड़ा, ओमप्रकाश वासी बड़वा, कुलदीप वासी फरासी अग्रोहा हिसार, संदीप वासी मांगे की ढाणी फरासी अग्रोहा व रवींद्र वासी अग्रोहा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव बैरान से 30 मार्च को खेत से 32 कट्टे सरसों चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में पांचों को गिरफ्तार किया। जिनसे 14 क्विंटल सरसों चोरी की है। सीआईए प्रथम इंचार्ज योगेश हुड्डा ने बताया कि आरोपियों ने भिवानी में पांच वारदातें कुबूली हैं। कुलदीप गिरोह का सरगना है। पूछताछ में आरोपी बंसीलाल ने बताया कि उसने एक टाटा एस गाड़ी फाइनेंस पर निकलवाई थी। गाड़ी की किस्त न भरने व आर्थिक तंगी के कारण अपने साले व साढू व अन्य साथियों के साथ मिलकर खेतों से फसल चोरी कर उसे बेचकर रुपये कमाने लगे। ये राशि आपस में बराबर बांट लेते थे।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
बैरान में 20 मार्च को 32 कट्टे सरसों चोरी किए। इसी तरह गांव गारनपुरा के साथ लगते खेत से 11 कट्टे सरसों चोरी किए। गांव ढिगावा श्यामियान से 17 कट्टे सरसों चोरी की। आरोपी बंसीलाल ने अन्य साथियों के साथ मिलकर ढिगावा जाटान में खेत से दो कट्टे सरसों चोरी किए। आरोपियों ने लाडवी रेलवे फाटक के पास खेत में बने कमरे से सरसों व ग्वार की फसल चोरी की थी। आरोपियों ने हिसार जिले में भी फसल चोरी की अनेक वारदातों को कबूला। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं।
भिवानी। भिवानी सीआईए प्रथम ने किसानों के खेतों से सरसों चोरी करने वाले अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने भिवानी में सरसों चोरी की पांच व हिसार में एक दर्जन वारदात भी कुबूली हैं वहीं आरोपियों से पुलिस ने 14 क्विंटल सरसों भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खेत से किसानों की सरसों चोरी करने के लिए फाइनेंस पर टाटा एस गाड़ी भी ली थी। जिसे वारदात में इस्तेमाल करते थे। वहीं चोरी की गई सरसों को भी किसान बनकर बेच डालते थे।
सीआईए प्रथम के इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की एक टीम के इंचार्ज एएसआई अनिल कुमार ने जिले में किसानों की फसल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गों को तीन अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बंसीलाल वासी झांझड़ा टोड़ा, ओमप्रकाश वासी बड़वा, कुलदीप वासी फरासी अग्रोहा हिसार, संदीप वासी मांगे की ढाणी फरासी अग्रोहा व रवींद्र वासी अग्रोहा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव बैरान से 30 मार्च को खेत से 32 कट्टे सरसों चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में पांचों को गिरफ्तार किया। जिनसे 14 क्विंटल सरसों चोरी की है। सीआईए प्रथम इंचार्ज योगेश हुड्डा ने बताया कि आरोपियों ने भिवानी में पांच वारदातें कुबूली हैं। कुलदीप गिरोह का सरगना है। पूछताछ में आरोपी बंसीलाल ने बताया कि उसने एक टाटा एस गाड़ी फाइनेंस पर निकलवाई थी। गाड़ी की किस्त न भरने व आर्थिक तंगी के कारण अपने साले व साढू व अन्य साथियों के साथ मिलकर खेतों से फसल चोरी कर उसे बेचकर रुपये कमाने लगे। ये राशि आपस में बराबर बांट लेते थे।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
बैरान में 20 मार्च को 32 कट्टे सरसों चोरी किए। इसी तरह गांव गारनपुरा के साथ लगते खेत से 11 कट्टे सरसों चोरी किए। गांव ढिगावा श्यामियान से 17 कट्टे सरसों चोरी की। आरोपी बंसीलाल ने अन्य साथियों के साथ मिलकर ढिगावा जाटान में खेत से दो कट्टे सरसों चोरी किए। आरोपियों ने लाडवी रेलवे फाटक के पास खेत में बने कमरे से सरसों व ग्वार की फसल चोरी की थी। आरोपियों ने हिसार जिले में भी फसल चोरी की अनेक वारदातों को कबूला। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं।
.