सरसों के कट्टों का गबन करने के लिए लगाई थी ट्रक में आग


ख़बर सुनें

हिसार। तीन दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपी मानसा निवासी सुखदेख से पुलिस ने 355 कट्टे सरसों के कट्टे बरामद किए हैं। शहर थाना पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जली हुई हालत में ट्रक बरामद किया है। आरोपी को वीरवार को दोबारा अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सेक्टर 14 निवासी हार्दिक गर्ग ने नई अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी।
एएसआई नेहरा सिंह ने बताया कि सेक्टर 14 निवासी हार्दिक गर्ग की नई अनाज मंडी में दुकान है और वह सरसों की खरीद और बेच का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में हार्दिक गर्ग ने बताया था कि पांच जून को सुरेवाला चौक से एक गाड़ी में टमटाल हिमाचल प्रदेश के लिए 680 कट्टे (342.80 क्विंटल) सरसों हिसार अनाज मंडी से लोड की थी, जो कि वहां तक नहीं पहुंची। जब उसने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जांच के बाद आरोपी को सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सरसों का गबन करने के लिए ट्रक में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगनी दिखाना चाहता था। इसलिए ट्रक में आग लगाई। आग लगने से कुछ सरसों के कट्टे भी जल गए थे। चोरी की गई सरसों पंजाब के जलालाबाद और फतेहाबाद के रतिया से बरामद किए हैं। जली हुई हालत में ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से 278 कट्टे पहले और 355 कट्टे सरसों के रिमांड के दौरान बरामद किए है। आरोपी सुखदेव को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिसार। तीन दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपी मानसा निवासी सुखदेख से पुलिस ने 355 कट्टे सरसों के कट्टे बरामद किए हैं। शहर थाना पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जली हुई हालत में ट्रक बरामद किया है। आरोपी को वीरवार को दोबारा अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सेक्टर 14 निवासी हार्दिक गर्ग ने नई अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी।

एएसआई नेहरा सिंह ने बताया कि सेक्टर 14 निवासी हार्दिक गर्ग की नई अनाज मंडी में दुकान है और वह सरसों की खरीद और बेच का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में हार्दिक गर्ग ने बताया था कि पांच जून को सुरेवाला चौक से एक गाड़ी में टमटाल हिमाचल प्रदेश के लिए 680 कट्टे (342.80 क्विंटल) सरसों हिसार अनाज मंडी से लोड की थी, जो कि वहां तक नहीं पहुंची। जब उसने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जांच के बाद आरोपी को सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सरसों का गबन करने के लिए ट्रक में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगनी दिखाना चाहता था। इसलिए ट्रक में आग लगाई। आग लगने से कुछ सरसों के कट्टे भी जल गए थे। चोरी की गई सरसों पंजाब के जलालाबाद और फतेहाबाद के रतिया से बरामद किए हैं। जली हुई हालत में ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से 278 कट्टे पहले और 355 कट्टे सरसों के रिमांड के दौरान बरामद किए है। आरोपी सुखदेव को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

.


What do you think?

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में हुई बारिश

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन को जम्मू कश्मीर ले गए तो होगा जब्त: पुलिस अधीक्षक