in

सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य पदक, जानें इनके संघर्ष की कहानी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला: पैरिस ओलंपिक 10 मीटर शूटिंग में सर्बजोत और मनु भाकर ने जीत हासिल कर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उनकी इस जीत का जश्न अंबाला स्थित सर्बजोत की अकेडमी में धूम धाम से मनाया गया. नाच गाकर, एक दूसरे को लड्डू खिला कर इस जीत का जश्न मनाया गया है. सर्वजोत के पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गर्व की बात है उनका बेटा कभी खाली हाथ वापिस नहीं आता और आज भी मेडल जीतकर उनका सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है.

रोज 35 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग करने जाता था सर्बजोत
सर्बजोत ने इस मुकाम तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है, सुबह लगभग 7 बजे वो घर से निकलता था और रात लगभग 9 बजे घर आता था, सुबह से शाम तक पूरी मेहनत करता था. शुरूआत में रोज सुबह बस से अंबाला कैंट आता था, क्योंकि सर्बजोत का घर अंबाला से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है. फिलहाल इस जीत के बाद उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है और उनके पिता ने कहा कि सर्बजोत के वापिस आने पर पूरे धूम धाम से उनका स्वागत किया जाएगा और इस खुशी के मौके पर उन्होंने सभी को बधाई भी दी.

सफलता का श्रेय
कहा जाता है कि इंसान के सफल होने का श्रेय उसके माता पिता और गुरु को जाता है.वहीं सर्बजोत के जूनियर कोच की खुशी इस बात को सच साबित करती दिखाई दी, उसके कोच ने बताया कि उनकी जीत की खुशी धूम धाम से मनाई जा रही है और एक दूसरे को मिठाई खिला कर ये जश्न मनाया जा रहा है.कोच ने अपने बाकी के शिष्यों को भी इस जीत की बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:29 IST

[ad_2]

Source link

नई-नई गाड़ियां खरीदता था युवक, बैंक देते थे लोन, मामला खुला तो हैरान हैं लोग Latest Haryana News

ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर जब मैच खेलती है, माता-पिता नहीं देखते TV Latest Haryana News