in

सरकार की योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सुमन सैनी Latest Haryana News

[ad_1]

OBC and BC society

भिवानी में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबो​धित करती मुख्यमंत्री नायब सिंह की धर्मपत्नी सुमन सैनी।

भिवानी। ओबीसी और बीसी समाज की ओर से रविवार को शहर में हनुमान गेट के पास रविवार को पुष्प वाटिका में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं, जिसमें ओबीसी और बीसी समाज भी मुख्य रूप से शामिल हैं। समाज के लोगों को चाहिए वे सरकार से क्रियान्वित योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। इसके लिए विशेषकर महिलाओं को आगे आकर काम करना होगा।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव से योजनाएं लागू कर रही है। मुख्यमंत्री रात दो बजे तक आमजन की समस्याएं सुनकर उसी समय अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं और फिर सुबह उसी ऊर्जा के साथ काम में जुट रहे हैं।

स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ की धर्मपत्नी प्रेमलता सर्राफ ने भी सुमन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग का ख्याल रही है। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रवि सैनी, परमानंद सैनी, माया सैनी, बबीता तंवर, कविता सैनी, सुमन वर्मा, इंद्र सैनी, प्रवक्ता सुरेश सैनी, एडवोकेट संदीप सैनी, नरेश सैनी, सुरेश सैन आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
सरकार की योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सुमन सैनी

Bhiwani News: सुंदर में 945, जूई में 640, निगाना में 380 क्यूसेक पानी पहुंचा Latest Haryana News

Rohtak News: खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर किया नमन Latest Haryana News