in

सरकारी बस के अंदर कंडक्टर ने अदा की नमाज, बैठे रहे यात्री, VIDEO वायरल Politics & News

सरकारी बस के अंदर कंडक्टर ने अदा की नमाज, बैठे रहे यात्री, VIDEO वायरल Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
बस के अंदर नमाज पढ़ता कर्मचारी

हावेरी: कर्नाटक के हावेरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम समुदाय के सरकारी कर्मचारी ने एक सरकारी बस को रोककर नमाज अदा की और यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचने का इंतजार करते रहे। इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद इस मुस्लिम कर्मचारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हावेरी जिले में इस घटना का व्यापक विरोध भी हो रहा है। मंगलवार को जिस वक्त ये वाकया हुआ, उस वक्त बस में यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन कंडक्टर ने बस रोककर नमाज पढ़ी। यह घटना शाम के वक्त हुबली के हावेरी मार्ग पर घटी। इस वीडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मंत्री ने अधिकारी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की

कर्नाटक सरकार के परिवहन और मुजराई मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस मामले में NWKRTC हुबली के मैनेजिंग डायरेक्टर को लेटर भी लिखा है। इस लेटर में उन्होंने लिखा, ’29 अप्रैल की शाम को हुबली से हावेरी के बीच चलने वाली बस को रास्ते में रोककर नमाज़ पढ़ने वाले NWKRTC के ड्राइवर-कम-कंडक्टर के बारे में मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है। भले ही सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे कार्यालय समय को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं। बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज़ पढ़ना आपत्तिजनक है।’

मंत्री ने लेटर में लिखा, ‘उक्त वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।’ 

Latest India News



[ad_2]
सरकारी बस के अंदर कंडक्टर ने अदा की नमाज, बैठे रहे यात्री, VIDEO वायरल

Wildfires rage near Jerusalem, major road closed, communities evacuated Today World News

Wildfires rage near Jerusalem, major road closed, communities evacuated Today World News

U.S. targets Iran with fresh sanctions ahead of next nuclear talks Today World News

U.S. targets Iran with fresh sanctions ahead of next nuclear talks Today World News