ख़बर सुनें
हिसार। हिसार में नौकरी लगवाने के नाम पर भिवानी के चार युवकों से 25 लाख रुपये हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हिसार सिटी थाना पुलिस ने भिवानी के गांव कतवार निवासी मनीष कुमार, पवन व बिजेंद्र, भिवानी के गोपालवास गांव निवासी पवन कुमार की शिकायत पर बास तहसील के एक गांव निवासी मनोज, घोलू व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि हम बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश में हिसार आते रहते हैं। मनीष कुमार ने बताया कि वह हिसार एक निजी सेंटर में कोचिंग लेता है। एक दिन वह बाजार में नोटस लेने के लिए गया था तब उसकी मुलकात मनोज-घोलू से हुई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में आंख फुड़वाकर क्या निकाल लोगे, नौकरियां तो पैसों में मिलती है। उसने कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है और तुझे नौकरी दिलवा देंगे।
शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद 1 अगस्त 2021 आरोपी से मिला। आरोपी ने अपने हिसाब से सरकारी नौकरियों के रेट अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग बताए। आरोप है कि इसके बाद मनीष, पवन, बिजेंद्र और गोपालवास निवासी पवन ने मिलकर 5 अगस्त 2021 को 11 लाख रुपये व 6 अगस्त 2021 को 14 लाख रुपये आरोपी को दे दिए, लेकिन इसके बावजूद नौकरी नहीं मिली। रुपये वापस मांगने पर आनाकानी करते रहे।
शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसके पास फोन आया और कहा कि मनोज को पुलिस ने उठा लिया है। तुम जो रुपये दिए हैं उनका किसी को जिक्र मत करना। तुम्हारे साथ जितनी भी उसकी चैट हुई है उन सभी को डिलीट कर दो, नहीं तुम भी मारे जाओगे। एक दिन आरोपी ने कहा कि वह नौकरी नहीं लगवा पा रहा है, अब सख्ती ज्यादा है, जल्द ही रुपये लौटा देगा। अब जब रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी मिल रही है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार। हिसार में नौकरी लगवाने के नाम पर भिवानी के चार युवकों से 25 लाख रुपये हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हिसार सिटी थाना पुलिस ने भिवानी के गांव कतवार निवासी मनीष कुमार, पवन व बिजेंद्र, भिवानी के गोपालवास गांव निवासी पवन कुमार की शिकायत पर बास तहसील के एक गांव निवासी मनोज, घोलू व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि हम बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश में हिसार आते रहते हैं। मनीष कुमार ने बताया कि वह हिसार एक निजी सेंटर में कोचिंग लेता है। एक दिन वह बाजार में नोटस लेने के लिए गया था तब उसकी मुलकात मनोज-घोलू से हुई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में आंख फुड़वाकर क्या निकाल लोगे, नौकरियां तो पैसों में मिलती है। उसने कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है और तुझे नौकरी दिलवा देंगे।
शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद 1 अगस्त 2021 आरोपी से मिला। आरोपी ने अपने हिसाब से सरकारी नौकरियों के रेट अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग बताए। आरोप है कि इसके बाद मनीष, पवन, बिजेंद्र और गोपालवास निवासी पवन ने मिलकर 5 अगस्त 2021 को 11 लाख रुपये व 6 अगस्त 2021 को 14 लाख रुपये आरोपी को दे दिए, लेकिन इसके बावजूद नौकरी नहीं मिली। रुपये वापस मांगने पर आनाकानी करते रहे।
शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसके पास फोन आया और कहा कि मनोज को पुलिस ने उठा लिया है। तुम जो रुपये दिए हैं उनका किसी को जिक्र मत करना। तुम्हारे साथ जितनी भी उसकी चैट हुई है उन सभी को डिलीट कर दो, नहीं तुम भी मारे जाओगे। एक दिन आरोपी ने कहा कि वह नौकरी नहीं लगवा पा रहा है, अब सख्ती ज्यादा है, जल्द ही रुपये लौटा देगा। अब जब रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी मिल रही है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.