
[ad_1]

सिरसा में प्रदेशाध्यक्ष सांवरमल गुर्जर बनाने पर सम्मानित करते अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पदा
सिरसा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने सांवरमल गुर्जर को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर निजी पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने पहुंचे।
प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि गुर्जर समाज प्रदेश के कई जिलों में वर्चस्व है। सांवरमल गुर्जर ने जहां पहले सरकारी सेवा में रहते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया वहीं, अब समाज की ओर से उन्हें एक नया दायित्व सौंपा गया है। वे समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को साथ लेकर बुलंद हौसले के साथ किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांवरमल गुर्जर ने कहा कि जिस उम्मीद व भरोसे के साथ समाज ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट कर एक मंच पर लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गुर्जर ने कहा कि समाज में अनेक कुरीतियां हैं, जिन्हें दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। किसी भी समाज की तरक्की के लिए जरूरी है कि सर्वप्रथम समाज संगठित हो। प्रदेश के 11 जिलों में गुर्जर समाज का वर्चस्व है। जो राजनीतिक संगठन समाज के लोगों का सम्मान करेगा, बनता हक देगा, उसे समाज सहर्ष ही स्वीकार करेगा। इस मौके पर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष भोजराज गुर्जर, लोकेश गुर्जर,मनीष सिंगला, राजेन्द्र सिंह रेनु, जेपी गुप्ता, हर्ष खुराना, योगेश गर्ग, विरेंद्र तिन्ना, बलवंत शैली, कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[ad_2]
समाज को एकजुट कर एक मंच पर लाना प्राथमिकता : सांवरमल गुर्जर