ऐप पर पढ़ें
जून में स्कूलों की छुट्टी के दौरान भीड़ को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं। लेकिन चिंता की बात है कि रेल यात्रियों को इन ट्रेनों से कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि रूटों पर यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वजह ये है कि इनके रूट पर पहले से ही काफी ट्रेनें चल रही हैं। इसके चलते ज्यादातर समर स्पेशल गाड़ियां सामान्य से बहुत ज्यादा लेट चल रही हैं। जून में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहता है। ऐसे में कुछ लोग परिवार सहित हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल घूमने निकलते हैं।
ऐसे में ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ रहती है। हर साल की तरह इस बार भी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। मुसाफिर राजेश कुमार, श्याम प्रसाद, दीपेंद्र यादव ने बताया कि अधिकांश समर स्पेशल ट्रेनें अत्यधिक लेट चल रही हैं।
इसके चलते भीषण गर्मी में यात्रियों का बुरा हाल है। मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान के मुताबिक पंजाब, लखनऊ, गोरखपुर रूट पर रोज 100 से ज्यादा रेगूलर ट्रेनें चलती हैं। अत्यधिक बिजी रूट होने से समर स्पेशल ट्रेनें लेट हो रही हैं।
ये समर स्पेशल ट्रेनें हुईं लेट
-मुजफ्फरपुर से देहरादून – 14 घंटे
-दरभंगा से नई दिल्ली – 13 घंटे
-पूर्णिया कोर्ट से सरहिंद – 8 घंटे
-जयनगर से आनंद विहार टर्मिनस – 8 घंटे
-अंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा – 6 घंटे
-सरहिंद से पुर्णिया कोर्ट – 6 घंटे
-चंडीगढ़ से वाराणसी – 2 घंटे
-वाराणसी से भटिंडा – 2 घंटे
ट्रेनें चली लेट
-कटिहार से अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस – 5 घंटे
-जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस – 230 घंटे
-विशाखापत्तनम से अमृतसर, हीराकुंड एक्सप्रेस – 230 घंटे
-लखनऊ से चंडीगढ़, चंडी एक्सप्रेस – 130 घंटे
-अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस – 130 घंटे
-दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस – 1 घंटे
-जालंधर सिटी से दरभंगा, अंत्योदय एक्सप्रेस – 1 घंटे
-कोलकाता से अमृतसर, दुर्गियाना एक्सप्रेस – 1 घंटे