सतपाल, महेंद्र और सतबीर को सम्मान


ख़बर सुनें

कैथल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने जींद में आयोजित कार्यक्रम में जिले के साहित्यकार सतपाल पराशर आनंद, महेंद्र पाल कण्व द्विवेदी और सतबीर जागलान को सम्मानित किया। इन तीनों साहित्यकारों को परिषद के मुख्य प्रशिक्षक ऋषि कुमार मिश्र, परिषद् के प्रांत अध्यक्ष प्रो. सारस्वत मोहन मनीषी, परिषद-पदाधिकारी नीलम राठी और परिषद की जिला इकाई जींद की अध्यक्षा डा. मंजुलता रेड्डू ने सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, पंजाब और हरियाणा से आए कार्यकर्ता और साहित्यकार शामिल थे। इन तीनों साहित्यकारों ने अभ्यास-वर्ग कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद के लक्ष्य, विस्तार एवं साहित्य-विधाओं पर हुई चर्चा मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कवि-सम्मेलन में कैथल के तीनों साहित्यकारों ने हिंदी और हरियाणवीं में काव्य-पाठ करके खूब वाहवाही लूटी।

कैथल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने जींद में आयोजित कार्यक्रम में जिले के साहित्यकार सतपाल पराशर आनंद, महेंद्र पाल कण्व द्विवेदी और सतबीर जागलान को सम्मानित किया। इन तीनों साहित्यकारों को परिषद के मुख्य प्रशिक्षक ऋषि कुमार मिश्र, परिषद् के प्रांत अध्यक्ष प्रो. सारस्वत मोहन मनीषी, परिषद-पदाधिकारी नीलम राठी और परिषद की जिला इकाई जींद की अध्यक्षा डा. मंजुलता रेड्डू ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, पंजाब और हरियाणा से आए कार्यकर्ता और साहित्यकार शामिल थे। इन तीनों साहित्यकारों ने अभ्यास-वर्ग कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद के लक्ष्य, विस्तार एवं साहित्य-विधाओं पर हुई चर्चा मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कवि-सम्मेलन में कैथल के तीनों साहित्यकारों ने हिंदी और हरियाणवीं में काव्य-पाठ करके खूब वाहवाही लूटी।

.


What do you think?

Fatehabad: निजी अस्पताल में महिलाकर्मी के साथ डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी 

मैच में महिलाओं ने लगाए चौके-छक्के