{“_id”:”681279af1394dc6a880586f2″,”slug”:”be-careful-while-crossing-the-road-rajesh-yadav-narnol-news-c-196-1-nnl1004-124031-2025-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सड़क पार करते समय सावधानी बरतें : राजेश यादव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 01 May 2025 12:57 AM IST
फोटो नंबर-14गुजरवास में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान छात्रा को पुरस्कृत करते अध्यापक। स्रो – फोटो : फाइल फोटो
Trending Videos
मंडी अटेली। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरवास स्कूल में प्राचार्य रोशन लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में आरएसओ राजेश यादव ब्रिगेड ऑफिसर ने बताया कि चालक, वाहन और सड़कों की गुणवत्ता इन तीन कारकों पर सड़क सुरक्षा निर्भर करती है। इनमें से चालक की भूमिका सबसे अहम है। ड्राइविंग कौशल का अभाव सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अनुशासन लाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चलाने का समुचित प्रशिक्षण दिया जाना और एक प्रभावी लाइसेंस प्रणाली को लागू करना अति आवश्यक है। पैदल यात्री क्रॉसिंग का उपयोग करें और सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। यातायात चिन्ह और संकेत का हर समय पालन करें चाहे कोई नहीं भी देख रहा है।
Trending Videos
[ad_2]
सड़क पार करते समय सावधानी बरतें : राजेश यादव