संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रहेगी पुलिस की पैनी निगाह :अख्तर


ख़बर सुनें

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेंगी। इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये जानकारी हरियाणा राज्य क्राइम और वेलफेयर डीआईजी एवं पुलिस चुनाव ऑब्जर्वर हामिद अख्तर ने दी। वे देर सायं चुनाव के संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनावों से संबंधित सूचना उनके मोबाइल नंबर 98134-43555 पर भी दे सकता है। इस सूचना के मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि चुनाव में सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका की सीमा में रहने वाले लोगों के पास जो भी लीगल हथियार है, उन्हें नियमानुसार जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ और चौकी इंचार्ज तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देंगे। डीआईजी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी और पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा लोगों को हिदायत दी गई है कि दो लाख से ज्यादा की नकद राशि लेकर न चलें, अगर कोई व्यक्ति दो लाख से ज्यादा की नकद राशि के साथ पकड़ा गया तो सबसे पहले उस व्यक्ति को राशि रखने के प्रूफ देने होंगे, अगर संबंधित व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ आयकर विभाग के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेंगी। इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये जानकारी हरियाणा राज्य क्राइम और वेलफेयर डीआईजी एवं पुलिस चुनाव ऑब्जर्वर हामिद अख्तर ने दी। वे देर सायं चुनाव के संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनावों से संबंधित सूचना उनके मोबाइल नंबर 98134-43555 पर भी दे सकता है। इस सूचना के मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि चुनाव में सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका की सीमा में रहने वाले लोगों के पास जो भी लीगल हथियार है, उन्हें नियमानुसार जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ और चौकी इंचार्ज तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देंगे। डीआईजी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी और पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा लोगों को हिदायत दी गई है कि दो लाख से ज्यादा की नकद राशि लेकर न चलें, अगर कोई व्यक्ति दो लाख से ज्यादा की नकद राशि के साथ पकड़ा गया तो सबसे पहले उस व्यक्ति को राशि रखने के प्रूफ देने होंगे, अगर संबंधित व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ आयकर विभाग के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

.


What do you think?

उपायुक्त को पत्र लिख की खरीद शुरू करने की मांग

निर्जला एकादशी के व्रत से सभी एकादशियों का पुण्य फल