संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की डूबने से मौत, मृतका की मां ने पुलिस को शिकायत देकर की जांच की मांग..


ख़बर सुनें

महेंद्रगढ़। गांव सुरजनवास के समीप बेकाबू हुई बाइक नहर में गिरने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना पर संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायत कर जांच की मांग की है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान प्रदेेश के गांव ततारसर निवासी मंजू देवी ने बताया कि उन्हें बुधवार देर शाम सूचना मिली कि अटेली क्षेत्र के गांव नांगल निवासी उसका दामाद व बेटी बाइक पर सवार होकर चितलांग मंदिर में गए थे। वापस आते समय गांव सुरजनवास के समीप उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बाइक नहर में गिर गई। नहर में डूबने उसकी बेटी पार्वती की मौत हो गई जबकि दामाद सुरक्षित बाहर निकल गया। उसके दामाद प्रदीप ने बताया कि अपनी पत्नी की सहायता करने के लिए ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी बेटी को बाहर निकाला व पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गत वीरवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतका पार्वती की माता मंजू देवी ने बताया कि जब उसकी बेटी नहर में गिरी तो नहर में महज ढाई-तीन फुट पानी था। ऐसे में उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, मृतका की मां ने मामले की जांच करने की मांग की है। पुलिस वीरवार को मृतका की शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतका पार्वती के एक बेटा ओर एक बेटी है।
———
– वर्जन:
मृतका की मां की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतका की मां ने जांच की मांग की है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इसके बाद जांच की जाएगी।- जगराम, सदर थाना प्रभारी महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़। गांव सुरजनवास के समीप बेकाबू हुई बाइक नहर में गिरने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना पर संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायत कर जांच की मांग की है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान प्रदेेश के गांव ततारसर निवासी मंजू देवी ने बताया कि उन्हें बुधवार देर शाम सूचना मिली कि अटेली क्षेत्र के गांव नांगल निवासी उसका दामाद व बेटी बाइक पर सवार होकर चितलांग मंदिर में गए थे। वापस आते समय गांव सुरजनवास के समीप उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बाइक नहर में गिर गई। नहर में डूबने उसकी बेटी पार्वती की मौत हो गई जबकि दामाद सुरक्षित बाहर निकल गया। उसके दामाद प्रदीप ने बताया कि अपनी पत्नी की सहायता करने के लिए ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी बेटी को बाहर निकाला व पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गत वीरवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतका पार्वती की माता मंजू देवी ने बताया कि जब उसकी बेटी नहर में गिरी तो नहर में महज ढाई-तीन फुट पानी था। ऐसे में उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, मृतका की मां ने मामले की जांच करने की मांग की है। पुलिस वीरवार को मृतका की शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतका पार्वती के एक बेटा ओर एक बेटी है।

———

– वर्जन:

मृतका की मां की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतका की मां ने जांच की मांग की है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इसके बाद जांच की जाएगी।- जगराम, सदर थाना प्रभारी महेंद्रगढ़

.


What do you think?

जुलाई से स्कूलों में तैयार होगा मिड डे मील

रेवाड़ी डिपो ने शुरू की ग्रामीण रूटों से बस सेवा, 50 गांवों के ग्रामीणों व विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ