in

शेयर बाजार में तेजी से भरा सरकार का खजाना, 2024-25 के 4 महीनों में STT के जरिए 111% बढ़ी कमाई Business News & Hub

शेयर बाजार में तेजी से भरा सरकार का खजाना, 2024-25 के 4 महीनों में STT के जरिए 111% बढ़ी कमाई Business News & Hub

[ad_1]

Securities Transaction Tax: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों के टूटने के बावजूद भारत में रिटेल निवेशकों के दम पर भारतीय बाजार हाल के दिनों में नया हाई बना चुका है. सेंसेक्स 82,000 और निफ्टी 25000 के आंकड़े को छू चुका है. बाजार में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों की संख्या यानि डिमैट अकाउंट धारकों की संख्या भी रिकॉर्ड हाई पर है. शेयर बाजार में रिटेल निवेशक ज्यादा ट्रेडिंग कर रहे हैं तो ऐसे में शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर टैक्स के जरिए सरकार की कमाई भी रिकॉर्ड हाई बना रही है.  

#

STT से कमाई में 111 फीसदी का उछाल 

सोमवार को वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 11 अगस्त तक के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक शेयरों के खरीदने बेचने पर लगने वाले सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स के जरिए केवल चार महीनों में सरकार को 21,599 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि 11 अगस्त तक सरकार को सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स के जरिए केवल 10,234 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. यानि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इस अवधि में सरकार को एसटीटी कलेक्शन के जरिए 11,365 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई हुई है जो 111 फीसदी ज्यादा है. 

2024-25 में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी 

मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स में जोरदार उछाल की वजह भी है. एक अप्रैल 2024 को सेंसेक्स 74,254 अंकों पर क्लोज हुआ था और निफ्टी 22,529 अंकों पर. महज चार महीने और नौ दिनों में 9 अगस्त 2024 को सेंसेक्स 79,706 पर तो निफ्टी 24,367 अंकों पर जा पहुंचा. इस बीच सेंसेक्स 82,000 और निफ्टी 25000 के रिकॉर्ड हाई के भी पार जा चुका है. महज चार महीनों में निवेशकों की खरीदारी के बदौलत सेंसेक्स में करीब 8000 तो निफ्टी में 2600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2023-24 में  3 अप्रैल जो पहला कारोबारी दिन था उस दिन सेंसेक्स 59,106 और निफ्टी 17,398 अंकों पर क्लोज हुआ था. 11 अगस्त 2023 को सेंसेक्स 65,322 और निफ्टी 19,428 अंकों पर क्लोज हुआ था. 

16 करोड़ के पार डिमैट अकाउंट

शेयर बाजार में डिमैट अकाउंट की संख्या 16 करोड़ के पार जा पहुंची है. रिटेल निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीने में सरकार को 21599 करोड़ रुपये की कमाई हुई है तो हिसाब से अगर कैलकुलेट किया जाए तो पूरे वित्त वर्ष में सरकार को 64,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई केवल शेयरों के बेचने खरीदने पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स लगाकर होने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें 

काश, मैं टैक्स की दरों को शून्य कर पाती! बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

[ad_2]
शेयर बाजार में तेजी से भरा सरकार का खजाना, 2024-25 के 4 महीनों में STT के जरिए 111% बढ़ी कमाई

हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा:  सालाना आधार पर 36% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹10,144 करोड़; इस साल 27% चढ़ा शेयर Business News & Hub

हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 36% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹10,144 करोड़; इस साल 27% चढ़ा शेयर Business News & Hub

एम्स दिल्ली ने जारी किया डेटा, अस्पताल में ऑपरेशन से लेकर ओपीडी तक में आई कमी – India TV Hindi Politics & News

एम्स दिल्ली ने जारी किया डेटा, अस्पताल में ऑपरेशन से लेकर ओपीडी तक में आई कमी – India TV Hindi Politics & News