in

शेख हसीना ने यूनुस को धो डाला! चेतावनी देते हुए कहा ‘आग से खेलोगे तो जल जाओगे’ – India TV Hindi Today World News

शेख हसीना ने यूनुस को धो डाला! चेतावनी देते हुए कहा ‘आग से खेलोगे तो जल जाओगे’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
बांग्लादेश की पूर्व मुख्यनंत्री शेख हसीना

Sheikh Hasina Warning To Muhammad Yunus: बांग्लादेश की पूर्व मुख्यनंत्री शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर फिर निशाना साधा है। हसीना ने उन्होंने यूनुस स्वार्थी और आत्मकेंद्रित शख्त बताया। उन्होंने कहा कि यूनुस ने ने सत्ता की भूख में विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को तबाह करने की साजिश रची। आठ मिनट के अपने वर्चुअल संबोधन में हसीना ने अबू सईद की हत्या पर भी संदेह जताया, जो एक छात्र प्रदर्शनकारी था। 

हसीना ने यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप

बीते साल भारत आई हसीना ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश लौटने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कोई तो वजह है जिसकी वजह से अल्लाह ने उन्हें जीवित रखा है। इस बीच रविवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यूनुस पर बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया।

हसीना ने यूनुस को दी चेतावनी

शेख हसीना ने अपने संबोधन में कहा, “बांग्लादेशी स्वतंत्रता आंदोलन के सभी चिह्न मिटाए जा रहे हैं। मुक्ति योद्धाओं (स्वतंत्रता सेनानियों) का अपमान किया जा रहा है। हमने उनकी यादों को जीवित रखने के लिए सभी जिलों में मुक्ति योद्धा परिसर बनाए थे, लेकिन उन्हें जला दिया जा रहा है। क्या यूनुस इसे सही ठहरा पाएंगे?” उन्होंने मुख्य सलाहकार को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आप आग से खेलेंगे, तो यह आपको भी जला देगी।” 

बांग्लादेश में हुई हिंसा

Image Source : AP

बांग्लादेश में हुई हिंसा

‘सबकुछ नष्ट हो रहा है’

हसीना ने विदेशी साजिश के अपने दावे को दोहराते हुए कहा, “उस कर्जदार, सत्ता के भूखे, पैसे के भूखे, आत्म-केंद्रित व्यक्ति ने एक विदेशी साजिश रची और देश को नष्ट करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया। बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) और जमात-ए-इस्लामी (राजनीतिक) हत्याएं कर रहे हैं और (अवामी लीग के नेताओं) को परेशान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आवामी लीग के शासन के अंत ने बांग्लादेश को औद्योगिक झटका दिया है। हजारों कारखाने बंद हो चुके हैं और आवामी नेताओं से जुड़े कारखानों को जला दिया गया है। उद्योग खत्म हो रहे हैं। होटल, अस्पताल, सबकुछ नष्ट हो रहा है। 

‘आवामी लीग के नेताओं को फंसाया जा रहा है’

शेख हसीना ने कहा कि यूनुस को परिणामों के बारे में अच्छी तरह पता था, लेकिन वो सत्ता के भूखे थे।  उन्होंने कहा, “आवामी लीग के नेताओं को उपद्रवियों की मौत के लिए फंसाया जा रहा है। जिन लोगों ने पुलिस स्टेशन जलाए और पुलिसकर्मियों को पीट-पीटकर मार डाला, उन पर आरोप नहीं लगाए जा रहे हैं। आवामी लीग के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हमारे नेता घर पर नहीं रह पा रहे हैं।” 

बांग्लादेश में हुई हिंसा

Image Source : AP

बांग्लादेश में हुई हिंसा

हसीना ने यूनुस को कहा आतंकवादी

अवामी लीग की प्रमुख ने कहा, “अगर कानून लागू करने वाले कर्मियों की सार्वजनिक रूप से हत्या की जाती रहेगी तो यह देश कैसे चलेगा? क्या यूनुस को यह समझ में नहीं आता? या फिर वह देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं? यह फासीवादी आतंकवादी यूनुस सत्ता की भूख में हमारे देश को नष्ट कर रहा है।” 

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में बढ़ रहा भारतीयों का कद, पीएम लॉरेंस वोंग ने जमकर की तारीफ; किया बड़ा ऐलान

अमेरिका नहीं तो कौन? यमन में हूतियों के ठिकानों आखिर किसने बरसाए बम; फिर मचाई तबाही

Latest World News



[ad_2]
शेख हसीना ने यूनुस को धो डाला! चेतावनी देते हुए कहा ‘आग से खेलोगे तो जल जाओगे’ – India TV Hindi

फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन ₹48.99 लाख में लॉन्च:  प्रीमियम SUV में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर Today Tech News

फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन ₹48.99 लाख में लॉन्च: प्रीमियम SUV में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर Today Tech News

कौन से हैं भारत के टॉप 5 UPI ऐप्स? BHIM ऐप किस नंबर पर है? देखिए पूरी लिस्ट Today Tech News

कौन से हैं भारत के टॉप 5 UPI ऐप्स? BHIM ऐप किस नंबर पर है? देखिए पूरी लिस्ट Today Tech News