ख़बर सुनें
कैथल। माता गेट स्थित सूर्यकुंड डेरे के शीतला माता मंदिर में वीरवार को आषाढ़ माह का मेला लगा। इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे। यहां पर व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति की तरफ से लोहे के बैरिकेट्स लगाए गए थे। गौरतलब है कि सूर्यकुंड डेरे में स्थित काली माता, शीतला माता मंदिर और सूरजकुंड मंदिर की काफी मान्यता है। यहां पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन विश्व स्तरीय मेला भी आयोजित किया जाता है। बृहस्पतिवार को आयोजित हुए मेले में लोगों ने माता के मंदिर में माल-पुड़ों का प्रसाद चढ़ा पूजा-अर्चना की।
डेरे के महंत रमनपुरी महाराज ने बताया कि डेरे के शीतला माता मंदिर में ज्येष्ठ व आषाढ महीने के प्रत्येक बृहस्पतिवार को मंदिर में मेला लगता है। इस बार अधिक गर्मी होने के कारण ज्येष्ठ महीने के वीरवार में बहुत कम श्रद्धालु मेले में पहुंचे। अभी अगले दो वीरवार में फिर से मेले आयोजित किया जाएगा।
मंदिर परिसर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
महंत मच्छंदरपुरी महाराज वेलफेयर धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से मेले के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया। रमनपुरी महाराज ने बताया कि इस शिविर में हरिद्वार से आए डॉक्टर सन्नी पाल, मनमोहन, कैथल से अंकित गौड़ ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। यह शिविर अगले बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले मेले में भी लगाया जाएगा। इस मौके पर सेवादार सोनू राणा, बलकार, संदीप मुदगिल व पवन शर्मा मौजूद थे।
कैथल। माता गेट स्थित सूर्यकुंड डेरे के शीतला माता मंदिर में वीरवार को आषाढ़ माह का मेला लगा। इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे। यहां पर व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति की तरफ से लोहे के बैरिकेट्स लगाए गए थे। गौरतलब है कि सूर्यकुंड डेरे में स्थित काली माता, शीतला माता मंदिर और सूरजकुंड मंदिर की काफी मान्यता है। यहां पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन विश्व स्तरीय मेला भी आयोजित किया जाता है। बृहस्पतिवार को आयोजित हुए मेले में लोगों ने माता के मंदिर में माल-पुड़ों का प्रसाद चढ़ा पूजा-अर्चना की।
डेरे के महंत रमनपुरी महाराज ने बताया कि डेरे के शीतला माता मंदिर में ज्येष्ठ व आषाढ महीने के प्रत्येक बृहस्पतिवार को मंदिर में मेला लगता है। इस बार अधिक गर्मी होने के कारण ज्येष्ठ महीने के वीरवार में बहुत कम श्रद्धालु मेले में पहुंचे। अभी अगले दो वीरवार में फिर से मेले आयोजित किया जाएगा।
मंदिर परिसर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
महंत मच्छंदरपुरी महाराज वेलफेयर धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से मेले के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया। रमनपुरी महाराज ने बताया कि इस शिविर में हरिद्वार से आए डॉक्टर सन्नी पाल, मनमोहन, कैथल से अंकित गौड़ ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। यह शिविर अगले बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले मेले में भी लगाया जाएगा। इस मौके पर सेवादार सोनू राणा, बलकार, संदीप मुदगिल व पवन शर्मा मौजूद थे।
.