शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बीती रात को भी प्रदेश में बारिश (Rain) हुई है और चंडीगढ़ मनाली हाईवे मंडी के नौ मील के पास लैंडस्लाइड से बंद हो गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी और कुल्लू के बीच खोती नाला के पास ट्राला पलटने से बंद पड़ा है. बीती रात को यहां पर हादसा हुआ था. ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनू भाकर और सरबजोत सिंह सीएम नायब सैनी से मिले हैं. शिमला के समेज में अब तक 15 शव मिल चुके हैं. तीन की पहचान हुई है.
गुरुग्राम बीती रात को बारिश हुई है और शुक्रवार को बादल छाए हुए हैं. ओलंपिक में गुरुवार के लिए हरियाणा के लिए मिला जुला दिन रहा. पानीपत के नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है, जबकि हिसार के अमन सहरवात कुश्ती में सेमीफाइनल में हार गए. हालांकि, अब वह ब्रॉंज मेडल के लिए खेलेंगे. उधर, हरियाणा में विनेश फोगाट पर सिसायत तेज हो गई है. हुड्डा, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं.
हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में दोनों राज्यों में कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले हुए लिए गए हैं. हिमाचल में 900 पदों पर भर्तियां करने का फैसला कैबिनेट में हुआ है. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में सिटी थाना पुलिस की कस्टडी से दो बाइक चोर फरार हो गए. आरोपियों को जब पुलिस रिमांड पर लेकर मौके पर ले जा रही थी तो उसे धक्का देकर फरार हो गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों को फिर से अरेस्ट कर लिया.
हिमाचल के जिला मंडी की तहसील थुनाग में रोपड़ी खड्ड के तेज बहाव में बहने के कारण गुरुवार को एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त कर्म सिंह पुत्र रामू गांव जूड डाकघर व तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया. सुंदरनगर और कुछ इलाकों में शुक्रवार को स्कूल बंद किए गए हैं.
ओलंपिक मेडलिस्ट पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त का बयान
उधर, ओलंपिक मेडलिस्ट पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त का विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर करने पर बयान दिया है. पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश के गले में सिल्वर और गोल्ड मेडल था, मगर डिसक्वालिफाई होने से देश को नुकसान हुआ है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और विनेश को सबसे ज्यादा दुख है. यह वहीं समझ सकती है. विनेश के कुश्ती से संन्यास पर भी योगेश्वर ने कहा कि अगर उन्हें लगता है देश के लिए और खेलना चाहिए, तो वह खेल सकती है. हालांकि, संन्यास का फैसला निजी है.