ख़बर सुनें
अंबाला। हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के निर्देशानुसारग्रेच्युटी और मेडिकल सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में एडेड कॉलेज के शिक्षकों ने काले बिल्ले लगा प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अध्यापन कार्य बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अंबाला जोन के सभी 10 कॉलेजों के शिक्षकों ने अपने-अपने संस्थान परिसर में धरना दिया। इसके बाद उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा। छावनी के जीएमएन कॉलेज में भी यह प्रदर्शन हुआ। एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र देसवाल ने बताया कि हरियाणा में 97 एडेड कॉलेज है। प्रदेश सरकार एडेड कॉलेज के टीचर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी टीचर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिले।
इसके अलावा राजकीय सहायता प्राप्त सभी कॉलेज में लंबे समय से सातवें वेतन आयोग के अनुसार एचआरए, एनपीएस शेयर 10 से 14 प्रतिशत किए जाने, ग्रेच्युटी, मेडिकल तथा समय पर वेतन देने जैसी मांगों को लेकर धरना दिया है। इसी तरह एसए जैन कॉलेज अंबाला की कॉलेज इकाई के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।
अंबाला। हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के निर्देशानुसारग्रेच्युटी और मेडिकल सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में एडेड कॉलेज के शिक्षकों ने काले बिल्ले लगा प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अध्यापन कार्य बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अंबाला जोन के सभी 10 कॉलेजों के शिक्षकों ने अपने-अपने संस्थान परिसर में धरना दिया। इसके बाद उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा। छावनी के जीएमएन कॉलेज में भी यह प्रदर्शन हुआ। एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र देसवाल ने बताया कि हरियाणा में 97 एडेड कॉलेज है। प्रदेश सरकार एडेड कॉलेज के टीचर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी टीचर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिले।
इसके अलावा राजकीय सहायता प्राप्त सभी कॉलेज में लंबे समय से सातवें वेतन आयोग के अनुसार एचआरए, एनपीएस शेयर 10 से 14 प्रतिशत किए जाने, ग्रेच्युटी, मेडिकल तथा समय पर वेतन देने जैसी मांगों को लेकर धरना दिया है। इसी तरह एसए जैन कॉलेज अंबाला की कॉलेज इकाई के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।
.