शिक्षकों की कमी पूरी करेगा शिक्षा विभाग, मॉडल स्कूलों में भर्ती होंगे टीजीटी शिक्षक


ख़बर सुनें

सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को अब टीजीटी शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। विद्यालयों में इन पदों को भरने के लिए सेंटर फॉर टीचर एक्रीडेशन टीचिंग प्रोफेशनल (सीईएनटीए) टेस्ट लिया जाएगा।
जो शिक्षक इस टेस्ट को पास करेगा उसे ही इन स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को पंजीकरण करना होगा। इसके लिए भी निदेशालय ने लिंक ओपन कर दिया है। वर्तमान में कई स्कूलों में तो विद्यार्थियों को पीजीटी ही पढ़ा रहे हैं। हिंदी से लेकर सामाजिक विज्ञान के पद भी रिक्त हैं। इधर, सामान्य राजकीय स्कूलों और मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी है। यहां भी काफी पद रिक्त हैं। विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार इन पदों को भरने के लिए अब हर माह सीईएनटीए टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण नौ जून से शुरू हो गया है। अभ्यर्थी जिस माह पेपर देना चाहता है। उससे पिछले एक महीने की सात तारीख तक पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए लिंक 24 घंटे खुला रहेगा। यह भी अवगत कराया है कि हर महीने अलग से कोई पत्र जारी नहीं होगा। परंतु यदि वर्तमान समय सारिणी में कोई परिवर्तन होता है तो सूचना जारी की जाएगी।
शिक्षा विभाग हर वर्ष मार्च माह में लेता है विवरण
मार्च में भी शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की विद्यार्थियों की संख्या और कार्यरत शिक्षकों का विवरण मांगा था, ताकि नये सत्र से पहले ही व्यवस्था बनाई जा सकें। निदेशालय सभी उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में छठी से 12वीं तक विषयवार विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीजीटी, टीजीटी के पद आवंटित या सृजित करेगा। अब इस टेस्ट के माध्यम से व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी की कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने व्यवस्था बनाई है। शिक्षक टेस्ट में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए लिंक ओपन हो गया है। – संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को अब टीजीटी शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। विद्यालयों में इन पदों को भरने के लिए सेंटर फॉर टीचर एक्रीडेशन टीचिंग प्रोफेशनल (सीईएनटीए) टेस्ट लिया जाएगा।

जो शिक्षक इस टेस्ट को पास करेगा उसे ही इन स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को पंजीकरण करना होगा। इसके लिए भी निदेशालय ने लिंक ओपन कर दिया है। वर्तमान में कई स्कूलों में तो विद्यार्थियों को पीजीटी ही पढ़ा रहे हैं। हिंदी से लेकर सामाजिक विज्ञान के पद भी रिक्त हैं। इधर, सामान्य राजकीय स्कूलों और मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी है। यहां भी काफी पद रिक्त हैं। विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार इन पदों को भरने के लिए अब हर माह सीईएनटीए टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण नौ जून से शुरू हो गया है। अभ्यर्थी जिस माह पेपर देना चाहता है। उससे पिछले एक महीने की सात तारीख तक पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए लिंक 24 घंटे खुला रहेगा। यह भी अवगत कराया है कि हर महीने अलग से कोई पत्र जारी नहीं होगा। परंतु यदि वर्तमान समय सारिणी में कोई परिवर्तन होता है तो सूचना जारी की जाएगी।

शिक्षा विभाग हर वर्ष मार्च माह में लेता है विवरण

मार्च में भी शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की विद्यार्थियों की संख्या और कार्यरत शिक्षकों का विवरण मांगा था, ताकि नये सत्र से पहले ही व्यवस्था बनाई जा सकें। निदेशालय सभी उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में छठी से 12वीं तक विषयवार विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीजीटी, टीजीटी के पद आवंटित या सृजित करेगा। अब इस टेस्ट के माध्यम से व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी की कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने व्यवस्था बनाई है। शिक्षक टेस्ट में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए लिंक ओपन हो गया है। – संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

.


What do you think?

मंडी कालांवाली से युवक को अगवा किया

बंद मकान से 13 हजार की नकदी चोरी