शाहाबाद में गुलशन की चाबी से होगा विकास


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
शाहाबाद। शाहाबाद नगर पालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा-जजपा प्रत्याशी डॉ. गुलशन क्वात्रा ने कुल 22898 मतों में से 12345 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी हरीश क्वात्रा को 6556 मतों से पराजित किया है। जजपा विधायक रामकरण काला व डॉ. गुलशन क्वात्रा को जनता ने एकतरफा जीत दिलाई है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी तिलक राज अग्रवाल मात्र 3278 मतों पर सिमट गए, जिन्हें कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने भी समर्थन दिया था।
इसी प्रकार वार्ड नंबर नौ की हॉट सीट से गौरव बेदी हार गए हैं। आप प्रत्याशी अमरजीत कौर को प्रधान पद के लिए सबसे कम 284 मत मिले। इस चुनाव में वार्ड नंबर पांच से साहिल कुमार को मात्र 12 मतों से हार मिली, सुनील कुमार बत्तरा 412 मत लेकर विजयी रहे। वार्ड नंबर एक में राजेश उप्पल ने मंजू रानी को हराया। वार्ड नंबर 2 से कुसुम रानी जीतीं। वार्ड नंबर तीन में पहले भी पार्षद रह चुके पंडित टेकचंद शर्मा की भाभी मीनाक्षी शर्मा विजयी रहीं। वार्ड नंबर चार से निशा ठकराल सर्वसम्मति से विजयी घोषित हुई।
वार्ड नंबर पांच से सुनील बत्रा जो मात्र 12 वोटों से विजयी हुए, वार्ड नंबर छह से विजय कुमार कलसी और वार्ड नंबर 7 से नीरज कुमार जीते। वार्ड आठ से अमित सिंगल सर्वसम्मति से विजयी घोषित हो चुके हैं। वार्ड नंबर 9 से जसबीर सिंह सैनी जीते। वार्ड नंबर 10 से पार्षद ललित भार्गव की पत्नी निशा भार्गव को ईशु कुमारी ने हरा दिया है। वार्ड नंबर 11 से आरती गुप्ता विजयी घोषित हुई है। वार्ड नंबर 12 से हीरालाल जीते। वार्ड नंबर 13 में नवनीत कौर ने नीलम साहनी को पराजित किया। वार्ड नंबर 14 से अमृतलाल व वार्ड नंबर 15 से जजपा के शहरी प्रधान डॉ. प्रवीण शर्मा ने विजय प्राप्त की, जबकि वार्ड नंबर 16 में रीतू शर्मा ने युक्ति कवात्रा को हराया।
वार्ड नंबर 17 से पंकज कुमार ने जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 18 में प्रधान पद के आजाद उम्मीदवार हरीश क्वात्रा की पुत्रवधू भाविका कवात्रा ने विजय प्राप्त की। शाहाबाद की जनता ने नगर पालिका की कमान जजपा प्रत्याशी व विधायक रामकरण काला द्वारा आशीर्वाद प्राप्त डॉ. गुलशन क्वात्रा को सौंप दी है। डॉ. क्वात्रा कुल पोल हुई 22898 वोटों में से रिकॉर्ड 12345 मत प्राप्त करने में सफल हुए। डॉ. क्वात्रा ने कहा कि निकाय सरकार शहर में विकास का काम करेगी। क्वात्रा ने जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

संवाद न्यूज एजेंसी

शाहाबाद। शाहाबाद नगर पालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा-जजपा प्रत्याशी डॉ. गुलशन क्वात्रा ने कुल 22898 मतों में से 12345 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी हरीश क्वात्रा को 6556 मतों से पराजित किया है। जजपा विधायक रामकरण काला व डॉ. गुलशन क्वात्रा को जनता ने एकतरफा जीत दिलाई है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी तिलक राज अग्रवाल मात्र 3278 मतों पर सिमट गए, जिन्हें कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने भी समर्थन दिया था।

इसी प्रकार वार्ड नंबर नौ की हॉट सीट से गौरव बेदी हार गए हैं। आप प्रत्याशी अमरजीत कौर को प्रधान पद के लिए सबसे कम 284 मत मिले। इस चुनाव में वार्ड नंबर पांच से साहिल कुमार को मात्र 12 मतों से हार मिली, सुनील कुमार बत्तरा 412 मत लेकर विजयी रहे। वार्ड नंबर एक में राजेश उप्पल ने मंजू रानी को हराया। वार्ड नंबर 2 से कुसुम रानी जीतीं। वार्ड नंबर तीन में पहले भी पार्षद रह चुके पंडित टेकचंद शर्मा की भाभी मीनाक्षी शर्मा विजयी रहीं। वार्ड नंबर चार से निशा ठकराल सर्वसम्मति से विजयी घोषित हुई।

वार्ड नंबर पांच से सुनील बत्रा जो मात्र 12 वोटों से विजयी हुए, वार्ड नंबर छह से विजय कुमार कलसी और वार्ड नंबर 7 से नीरज कुमार जीते। वार्ड आठ से अमित सिंगल सर्वसम्मति से विजयी घोषित हो चुके हैं। वार्ड नंबर 9 से जसबीर सिंह सैनी जीते। वार्ड नंबर 10 से पार्षद ललित भार्गव की पत्नी निशा भार्गव को ईशु कुमारी ने हरा दिया है। वार्ड नंबर 11 से आरती गुप्ता विजयी घोषित हुई है। वार्ड नंबर 12 से हीरालाल जीते। वार्ड नंबर 13 में नवनीत कौर ने नीलम साहनी को पराजित किया। वार्ड नंबर 14 से अमृतलाल व वार्ड नंबर 15 से जजपा के शहरी प्रधान डॉ. प्रवीण शर्मा ने विजय प्राप्त की, जबकि वार्ड नंबर 16 में रीतू शर्मा ने युक्ति कवात्रा को हराया।

वार्ड नंबर 17 से पंकज कुमार ने जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 18 में प्रधान पद के आजाद उम्मीदवार हरीश क्वात्रा की पुत्रवधू भाविका कवात्रा ने विजय प्राप्त की। शाहाबाद की जनता ने नगर पालिका की कमान जजपा प्रत्याशी व विधायक रामकरण काला द्वारा आशीर्वाद प्राप्त डॉ. गुलशन क्वात्रा को सौंप दी है। डॉ. क्वात्रा कुल पोल हुई 22898 वोटों में से रिकॉर्ड 12345 मत प्राप्त करने में सफल हुए। डॉ. क्वात्रा ने कहा कि निकाय सरकार शहर में विकास का काम करेगी। क्वात्रा ने जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

.


What do you think?

सीएटीसी-149 कैंप में खोखो टीम ने स्वर्ण और फुटबॉल टीम ने जीता रजत पदक

पति के चचेरे भाई पर छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज