in

शाहरुख खान की बेटी संग उन्हीं की फिल्म में रोमांस करेगा ये एक्टर! हाल ही में दी है 100 करोड़ी मूवी Latest Entertainment News


Shah Rukh Khan And Suhana Khan Movie King: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ देने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में जुट गए हैं. इस फिल्म में जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे.

आपको बता दें कि ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. वहीं अब फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है जिसने हाल ही में एक हिट फिल्म दी है. ये एक्टर ‘किंग’ में शाहरुख की बेटी सुहाना के साथ इश्क फरमाता हुआ नजर आएगा. तो चलिए जानते है कि ये एक्टर कौन है.

‘किंग’ के लिए अभय वर्मा को किया गया कास्ट


पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ के साथ अब एक नया नाम जुड़ गया है. एक्टर अभय वर्मा को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है. खबरें है ये है कि अभय वर्मा सुहाना खान के अपोजिट नजर आने वाले हैं.

एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में अभय को लेकर कहा गया है कि, ‘अभय को ‘मुंज्या’ में उनकी परफॉरमेंस के लिए बहुत तारीफ मिली है और इसका असर उन्हें मिल रहे नए ऑफर्स पर भी नजर आ रहा है. उन्हें शाहरुख खान और सुहाना खान की ‘किंग’ में एक महत्वपूर्ण किरदार मिल गया है. वो इस टेंटपोल फिल्म में काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.’

कौन हैं अभय वर्मा?


अभय वर्मा का जन्म हरियाणा के पानीपत में 27 जुलाई 1998 को हुआ था. उन्होंने अने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मर्जी’ से की थी. इसके बाद वे वेब सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ में नजर आए. बता दें कि, 26 वर्षीय अभय वर्मा एक्टर मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ से चर्चा में आए थे.

हाल ही में दी 100 करोड़ी फिल्म ‘मुंज्या’

अभय वर्मा को सबसे ज्यादा तारीफें उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुंज्या’ के लिए मिली थी. इस हॉरर फिल्म में एक्टर ने एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ काम किया था. 7 जून को रिलीज हुई डायरेक्टर संदीप सरपोतदार की ‘मुंज्या’ 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन के साथ हिट रही थी.

यह भी पढ़ें: न गाड़ी है न ऑफिस, बर्बाद हुए मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा! किराया देने तक के पैसे नहीं




शाहरुख खान की बेटी संग उन्हीं की फिल्म में रोमांस करेगा ये एक्टर! हाल ही में दी है 100 करोड़ी मूवी

Canara Bank से कर्ज लेना हुआ महंगा, बैंक ने उधारी दर में कर दी इतने की बढ़ोतरी, इस तारीख से लागू Business News & Hub

Canara Bank से कर्ज लेना हुआ महंगा, बैंक ने उधारी दर में कर दी इतने की बढ़ोतरी, इस तारीख से लागू Business News & Hub

तिहाड़ जेल से बाहर निकले मनीष सिसोदिया, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किया संबोधित, जानें क्या बोले Politics & News

तिहाड़ जेल से बाहर निकले मनीष सिसोदिया, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किया संबोधित, जानें क्या बोले Politics & News