ख़बर सुनें
पानीपत। पानीपत और शामली रोडवेज के बीच पार्किंग को लेकर अब भी विवाद जारी है। पानीपत रोडवेज ने पार्किंग का शुल्क देने से इंकार कर दिया है, वहीं शामली रोडवेज ने बिना शुल्क के पानीपत रोडवेज की बसों पर पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में दोनों राज्यों के जीएम की बैठक भी हो चुकी है। बैठक बेनतीजा रही है। अब शामली रूट पर पानीपत से 22 बस जा रही है। पहले 44 बस जाती थी। बसों की संख्या आधी होने से रोडवेज को 11 लाख का नुकसान हो चुका है। एक दिन में 51 हजार का नुकसान हो रहा है।
पानीपत के जीएम ने शामली की जिलाधिकारी के सामने रखी बात
पानीपत के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर के सामने पार्किंग का विवाद रखा। जिसमें उन्होंने पानीपत रोडवेज के नुकसान और परेशानी के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने शामली के जीएम को मौके पर फोन किया और कहा कि यह केसे का समाधान आपको ही जल्द से जल्द करना है। जिसके बाद शामली के जीएम भटनागर का कहना है कि पानीपत डिपो अपनी बसों की पहले की तरह लेकर आए हम उनका स्वागत करेंगे। यदि वह पार्किंग शुल्क ही नहीं देंगे तो हम पार्किंग में उन्हें प्रवेश नहीं करने देंगे। नियम सभी के लिए एक ही हैं। यदि ऐसा ही रहा तो सभी डिपो के लिए हमें प्रवेश फ्री करना होगा।
पानीपत। पानीपत और शामली रोडवेज के बीच पार्किंग को लेकर अब भी विवाद जारी है। पानीपत रोडवेज ने पार्किंग का शुल्क देने से इंकार कर दिया है, वहीं शामली रोडवेज ने बिना शुल्क के पानीपत रोडवेज की बसों पर पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में दोनों राज्यों के जीएम की बैठक भी हो चुकी है। बैठक बेनतीजा रही है। अब शामली रूट पर पानीपत से 22 बस जा रही है। पहले 44 बस जाती थी। बसों की संख्या आधी होने से रोडवेज को 11 लाख का नुकसान हो चुका है। एक दिन में 51 हजार का नुकसान हो रहा है।
पानीपत के जीएम ने शामली की जिलाधिकारी के सामने रखी बात
पानीपत के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर के सामने पार्किंग का विवाद रखा। जिसमें उन्होंने पानीपत रोडवेज के नुकसान और परेशानी के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने शामली के जीएम को मौके पर फोन किया और कहा कि यह केसे का समाधान आपको ही जल्द से जल्द करना है। जिसके बाद शामली के जीएम भटनागर का कहना है कि पानीपत डिपो अपनी बसों की पहले की तरह लेकर आए हम उनका स्वागत करेंगे। यदि वह पार्किंग शुल्क ही नहीं देंगे तो हम पार्किंग में उन्हें प्रवेश नहीं करने देंगे। नियम सभी के लिए एक ही हैं। यदि ऐसा ही रहा तो सभी डिपो के लिए हमें प्रवेश फ्री करना होगा।
.