ख़बर सुनें
फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सीनियर सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 89.69 फीसदी और प्रदेश में चौथा स्थान रहा है। जिले में 10044 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें 9008 विद्यार्थी पास हुए हैं और 777 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट रही है। बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में टॉप थ्री में 6 विद्यार्थी रहे हैं।
गांव नहला के डायमंड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता आर्ट्स संकाय में 492 अंक लेकर जिले में प्रथम रही है। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 5.8 फीसदी बढ़ा है। वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम में जिला प्रदेश में छठे स्थान पर रहा था और 83.89 विद्यार्थी पास हुए थे। जिले का परीक्षा परिणाम बेशक 5.8 फीसदी बढ़ा है लेकिन प्रदेश में टॉप थ्री में जिले का इस बार कोई भी विद्यार्थी नहीं रहा है। जबकि 2020 के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में टॉप थ्री में दो विद्यार्थी रहे थे। वहीं जिले में प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 67.11 फीसदी रहा है। 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 51 फीसदी पास हुए हैं। इसमें 71.43 फीसदी लड़कियां और 66.67 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
पिछले 6 सालों का परीक्षा परिणाम
वर्ष परिणाम (फीसदी में)
2017 71.23
2018 68.08
2019 79.92
2020 83.89
2021 (कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई)
2022 89.69
जिले में टॉप थ्री में ये रहे विद्यार्थी
छात्रा स्कूल संकाय अंक
निकिता डायमंड इंटरनेशनल स्कूल नहला आर्ट्स 492
ज्योति मॉडल केएम स्कूल डांगरा कॉमर्स 490
तमन्ना चौधरी केएम सरस्वती स्कूल टोहाना आर्ट्स 490
हरीश कुमार पीडी मेमोरियल खाबड़ा कलां आर्ट्स 489
अंकुश राजकीय सीनियर सेकेंडरी गाजूवाला कॉमर्स 489
नीतू केएम सरस्वती टोहाना आर्ट्स 489
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 92.39 फीसदी छात्राएं पास
जिले में बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 92.39 फीसदी लड़कियां और 87.05 फीसदी लड़के पास हुए हैं। जिले में 4954 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें 4577 पास हुई है और 299 की कंपार्टमेंट आई है। 5090 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 4431 पास हुए हैं और 87.05 फीसदी की कंपार्टमेंट आई है।
कोट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिले का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.69 फीसदी रहा है जो कि पिछले वर्षों से बेहतर है। प्रदेश में जिले का चौथा स्थान रहा है।
-दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी
फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सीनियर सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 89.69 फीसदी और प्रदेश में चौथा स्थान रहा है। जिले में 10044 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें 9008 विद्यार्थी पास हुए हैं और 777 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट रही है। बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में टॉप थ्री में 6 विद्यार्थी रहे हैं।
गांव नहला के डायमंड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता आर्ट्स संकाय में 492 अंक लेकर जिले में प्रथम रही है। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 5.8 फीसदी बढ़ा है। वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम में जिला प्रदेश में छठे स्थान पर रहा था और 83.89 विद्यार्थी पास हुए थे। जिले का परीक्षा परिणाम बेशक 5.8 फीसदी बढ़ा है लेकिन प्रदेश में टॉप थ्री में जिले का इस बार कोई भी विद्यार्थी नहीं रहा है। जबकि 2020 के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में टॉप थ्री में दो विद्यार्थी रहे थे। वहीं जिले में प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 67.11 फीसदी रहा है। 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 51 फीसदी पास हुए हैं। इसमें 71.43 फीसदी लड़कियां और 66.67 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
पिछले 6 सालों का परीक्षा परिणाम
वर्ष परिणाम (फीसदी में)
2017 71.23
2018 68.08
2019 79.92
2020 83.89
2021 (कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई)
2022 89.69
जिले में टॉप थ्री में ये रहे विद्यार्थी
छात्रा स्कूल संकाय अंक
निकिता डायमंड इंटरनेशनल स्कूल नहला आर्ट्स 492
ज्योति मॉडल केएम स्कूल डांगरा कॉमर्स 490
तमन्ना चौधरी केएम सरस्वती स्कूल टोहाना आर्ट्स 490
हरीश कुमार पीडी मेमोरियल खाबड़ा कलां आर्ट्स 489
अंकुश राजकीय सीनियर सेकेंडरी गाजूवाला कॉमर्स 489
नीतू केएम सरस्वती टोहाना आर्ट्स 489
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 92.39 फीसदी छात्राएं पास
जिले में बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 92.39 फीसदी लड़कियां और 87.05 फीसदी लड़के पास हुए हैं। जिले में 4954 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें 4577 पास हुई है और 299 की कंपार्टमेंट आई है। 5090 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 4431 पास हुए हैं और 87.05 फीसदी की कंपार्टमेंट आई है।
कोट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिले का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.69 फीसदी रहा है जो कि पिछले वर्षों से बेहतर है। प्रदेश में जिले का चौथा स्थान रहा है।
-दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी
.