ख़बर सुनें
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार भी बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया। बेटियों का परीक्षा परिणाम 92.04 प्रतिशत रहा, लड़कों पर परीक्षा परिणाम 83.85 प्रतिशत रहा। जिले में टॉप 3 स्थान पर पांच बेटियों ने स्थान हासिल किया है। जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.82 प्रतिशत रहा है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे बेहतर रहा। बता दें कि वर्ष 2021 में परीक्षा परिणाम 100 फीसदी था, वह कोरोना के कारण बिना परीक्षा के औसतन निकाला गया था।
नारनौंद क्षेत्र के एक स्कूल की छात्रा श्रुति ने हरियाणा में तीसरा व हिसार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला नहर कोठी की छात्रा तमन्ना जिले में दूसरे स्थान पर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही हैं। वहीं, राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी आदमपुर की छात्रा स्मृति ने जिले में दूसरे स्थान पाया। वहीं हिसार पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी स्कूल की छात्रा सिया और गुराना गांव स्थित विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्राची जिले में तीसरे स्थान पर रही।
हिसार जिले के कुल 19772 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिनमें से 17364 विद्यार्थी पास हुए जबकि 1778 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई। जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.82 प्रतिशत रहा है। हिसार जिले में 9584 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 8821 लड़कियां पास हुई हैं। जिले के 10188 लड़कों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 8543 लड़के पास हुए हैं।
पिछले दस वर्षों में इस वर्ष का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है। पिछले वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो पाई थी तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30-10-60 के फार्मूले पर मार्किंग करके 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस फॉर्मूले के तहत 30 प्रतिशत अंक 10वीं के परिणाम के आधार पर, 10 प्रतिशत अंक 11वीं कक्षा परिणाम के आधार पर वहीं 60 प्रतिशत अंक 12वीं कक्षा रिजल्ट के आधार पर जोड़े गए थे। पास होने वाले कई विद्यार्थियों ने पिछले साल के परीक्षा परिणाम को स्वीकार नहीं किया था। पिछले साल के परिणाम की तुलना की जाए तो मौजूदा परिणाम काफी बेहतर है। जिसको शिक्षकों व छात्रों ने भी स्वीकार किया है।
प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा हिसार
प्रदेश में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिसार जिला दसवें स्थान पर रहा है। पहले स्थान पर चरखी दादरी और मेवात सबसे निचले स्थान पर रहा है। चरखी दादरी का परिणाम 90.85 प्रतिशत और मेवात का परिणाम 68.38 प्रतिशत रहा। जबकि हिसार का 87.82 प्रतिशत।
20 दिनों तक करवा सकते हैं उत्तर पुस्तिका की जांच
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अगर कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है। अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाना चाहता है वह 20 दिन के अंदर जांच करवा सकता है। जांच के आधार पर उसकी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी को बोर्ड द्वारा निर्धारित किए शुल्क का भुगतान करना होगा।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल लड़कियां : 9584
सफल : 8821
कंपार्टमेंट : 613
पास फीसदी : 92.4 प्रतिशत
कुल लड़के : 10188
सफल : 8543
कंपार्टमेंट : 1165
पास फीसदी : 83.85 प्रतिशत
पिछले कुल वर्षों का परिणाम
2013 में 55.73 प्रतिशत
2014 में 70.92 प्रतिशत
2015 में 51.82 प्रतिशत
2016 में 61.57 प्रतिशत
2017 में 67.49 प्रतिशत
2018 में 66.88 प्रतिशत
2019 में 78.27 प्रतिशत
2020 में 80.28 प्रतिशत
2021 में 100 प्रतिशत (बिना परीक्षा)
2022 में 87.82 प्रतिशत
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार भी बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया। बेटियों का परीक्षा परिणाम 92.04 प्रतिशत रहा, लड़कों पर परीक्षा परिणाम 83.85 प्रतिशत रहा। जिले में टॉप 3 स्थान पर पांच बेटियों ने स्थान हासिल किया है। जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.82 प्रतिशत रहा है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे बेहतर रहा। बता दें कि वर्ष 2021 में परीक्षा परिणाम 100 फीसदी था, वह कोरोना के कारण बिना परीक्षा के औसतन निकाला गया था।
नारनौंद क्षेत्र के एक स्कूल की छात्रा श्रुति ने हरियाणा में तीसरा व हिसार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला नहर कोठी की छात्रा तमन्ना जिले में दूसरे स्थान पर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही हैं। वहीं, राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी आदमपुर की छात्रा स्मृति ने जिले में दूसरे स्थान पाया। वहीं हिसार पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी स्कूल की छात्रा सिया और गुराना गांव स्थित विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्राची जिले में तीसरे स्थान पर रही।
हिसार जिले के कुल 19772 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिनमें से 17364 विद्यार्थी पास हुए जबकि 1778 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई। जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.82 प्रतिशत रहा है। हिसार जिले में 9584 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 8821 लड़कियां पास हुई हैं। जिले के 10188 लड़कों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 8543 लड़के पास हुए हैं।
पिछले दस वर्षों में इस वर्ष का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है। पिछले वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो पाई थी तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30-10-60 के फार्मूले पर मार्किंग करके 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस फॉर्मूले के तहत 30 प्रतिशत अंक 10वीं के परिणाम के आधार पर, 10 प्रतिशत अंक 11वीं कक्षा परिणाम के आधार पर वहीं 60 प्रतिशत अंक 12वीं कक्षा रिजल्ट के आधार पर जोड़े गए थे। पास होने वाले कई विद्यार्थियों ने पिछले साल के परीक्षा परिणाम को स्वीकार नहीं किया था। पिछले साल के परिणाम की तुलना की जाए तो मौजूदा परिणाम काफी बेहतर है। जिसको शिक्षकों व छात्रों ने भी स्वीकार किया है।
प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा हिसार
प्रदेश में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिसार जिला दसवें स्थान पर रहा है। पहले स्थान पर चरखी दादरी और मेवात सबसे निचले स्थान पर रहा है। चरखी दादरी का परिणाम 90.85 प्रतिशत और मेवात का परिणाम 68.38 प्रतिशत रहा। जबकि हिसार का 87.82 प्रतिशत।
20 दिनों तक करवा सकते हैं उत्तर पुस्तिका की जांच
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अगर कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है। अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाना चाहता है वह 20 दिन के अंदर जांच करवा सकता है। जांच के आधार पर उसकी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी को बोर्ड द्वारा निर्धारित किए शुल्क का भुगतान करना होगा।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल लड़कियां : 9584
सफल : 8821
कंपार्टमेंट : 613
पास फीसदी : 92.4 प्रतिशत
कुल लड़के : 10188
सफल : 8543
कंपार्टमेंट : 1165
पास फीसदी : 83.85 प्रतिशत
पिछले कुल वर्षों का परिणाम
2013 में 55.73 प्रतिशत
2014 में 70.92 प्रतिशत
2015 में 51.82 प्रतिशत
2016 में 61.57 प्रतिशत
2017 में 67.49 प्रतिशत
2018 में 66.88 प्रतिशत
2019 में 78.27 प्रतिशत
2020 में 80.28 प्रतिशत
2021 में 100 प्रतिशत (बिना परीक्षा)
2022 में 87.82 प्रतिशत
.