
-फोटो 10 : किसानों को संबोधित करते किसान नेता रमेश दलाल।
बहादुरगढ़। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में केएमपी मांडोठी टोल पर चल रहा किसानों का धरना 38वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि रेल कॉरिडोर के 14 स्टेशनों के नाम शहीदों के नाम पर बनने चाहिए। वहीं किसानों ने हाथ उठाकर इन सभी स्टेशनों के नाम शहीदों के नाम पर होने के लिए अपना समर्थन दिया।
हरसाना कलां (सोनीपत) में शहीद कुशाल सिंह दहिया के नाम से स्टेशन बने। जिन्होंने गुरु तेग बहादुर के लिए बलिदान दिया। तुर्कपुर (सोनीपत) के नाम से कवि जाट मेहर सिंह दहिया के नाम से स्टेशन बने, जिन्होंने वीर रस की कविता गाई थी। मांडोठी (झज्जर) महाबली दलाल वंश के नाम से स्टेशन बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बादली (झज्जर) में महाबली हरवीर गुलिया के नाम से स्टेशन बनना चाहिए। मानेसर में दुर्जन पाल अहीर के नाम से स्टेशन बनना चाहिए। सोहना में महाबली जोगराज गुज्जर के नाम से, पलवल में शहीद कान्हा रावत के नाम से बनने चाहिए। वहीं इसके अलावा 7 स्टेशनों के नाम महाबली धुला वाल्मीकि, तुही राम राजपूत, सरजू ब्राह्मण, उमरा त्यागी, भोंदू सैनी, हल्ला नाई के नाम पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जमीन का 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर नौगामा प्रधान आसौदा कपूर सिंह, ओम साहब मांडोठी, सूबेदार दिलबाग दलाल, बीजे प्रधान, राजेंद्र पहलवान मांडोठी, भगत सिंह बुपनिया, सतपाल लोहचब, सतपाल मेहन्दीपुर डाबोदा, बबरा, रामकंवार मांडोठी, पंडित अतर सिंह, जगबीर मंडोरा, महेंद्र दहिया, जगदीश उर्फ जंगली, छोटूराम दलाल, किताबों मांडोठी, खजानी मांडोठी, सुशीला देवी, पूनम आसौदा, कविता दलाल, भरपाई आसौदा, प्रकाशी बुपनिया, जगमन्ती लोहचब मौजूद रहे।
.