शहर के पहले व्यावसायिक सेक्टर 25 में 136 करोड़ रुपये से दी जाएंगी बुनियादी सुविधाएं


ख़बर सुनें

हिसार। शहर के पहले व चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए जा रहे सेक्टर-25 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से 136 करोड़ रुपये खर्चकर बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी। एचएसवीपी के अधिकारियों ने एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। एस्टीमेट को मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि एचएसवीपी की तरफ से शहर में पहला कॉमर्शियल सेक्टर विकसित किया जा रहा है। करीब छह साल पहले इसका ले आउट कम डिमार्केशन प्लान तैयार किया गया था। यही नहीं सेक्टर में बिजली, सड़क व पानी आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एस्टीमेट भी तैयार कर लिए गए थे, मगर उस समय सेक्टर के प्लॉट का ड्रॉ नहीं निकाला गया। मगर अब मुख्यालय ने इस सेक्टर के प्लॉट बेचने में रुचि दिखाई है। यही नहीं सेक्टर के ले आउट प्लान में भी कुछ फेरबदल किए गए हैं। अब सेक्टर में चंडीगढ़ की तर्ज पर 15 गुना 30 मीटर आकार के डिस्प्ले शोरूम बनाए जाएंगे।
किस सुविधाएं पर कितना आएगा खर्च
सुविधा लागत
बाहरी रोड 31.20 करोड़ रुपये
आंतरिक रोड व पार्किंग 70.10 करोड़ रुपये
पेयजल आपूर्ति 9.71 करोड़ रुपये
सीवर 7.29 करोड़ रुपये
बरसाती पानी डिस्पोजल 8.13 करोड़ रुपये
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 10 करोड़ रुपये
पहले ये एस्टीमेट किए थे तैयार
पेयजल आपूर्ति : 6 करोड़ 45 लाख रुपये
रोड व पार्किंग : 26 करोड़ 9 लाख रुपये
सीवर व्यवस्था : 1 करोड़ 34 लाख रुपये
ये होंगी सुविधाएं
सुविधा एरिया संख्या
शॉप कम ऑफिस 11.76 एकड़ 173
बूथ 0.09 एकड़ 05
डिस्प्ले शोरूम 26.91 एकड़ 242
होटल 13.07 एकड़ 04
शॉपिंग मॉल 3.63 एकड़ 02
मल्टी लेवल पार्किंग 6.8 एकड़ 01
ऑडिटोरियम या सिनेमा हॉल 2.22 एकड़ 01
सीएनजी-पीएनजी स्टेशन 0.37 एकड़ 01
पेट्रोल पंप 0.098 एकड़ 01
लेजर वैली 19.69 01
संशोधित किए गए ले आउट प्लान में इन साइट को किया रद्द
सेक्टर 25 के ले आउट प्लान में संशोधन के दौरान कुछ साइट को रद्द कर दिया गया है। इसमें फायर स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन, ग्रिड सब स्टेशन, पुलिस स्टेशन, वेयर हाउस, अस्पताल व इंस्टीट्यूशन शामिल है। अब इन साइट को इसी के साथ प्रस्तावित सेक्टर 7 में विकसित किया जाएगा।
सेक्टर 25 में सड़क, पानी, सीवर आदि सुविधाओं के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। जल्द ही इन एस्टीमेट को मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने ही टेंडर लगा दिए जाएंगे। – भूपेंद्र सिंह, एक्सईएन, एचएसवीपी

हिसार। शहर के पहले व चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए जा रहे सेक्टर-25 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से 136 करोड़ रुपये खर्चकर बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी। एचएसवीपी के अधिकारियों ने एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। एस्टीमेट को मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि एचएसवीपी की तरफ से शहर में पहला कॉमर्शियल सेक्टर विकसित किया जा रहा है। करीब छह साल पहले इसका ले आउट कम डिमार्केशन प्लान तैयार किया गया था। यही नहीं सेक्टर में बिजली, सड़क व पानी आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एस्टीमेट भी तैयार कर लिए गए थे, मगर उस समय सेक्टर के प्लॉट का ड्रॉ नहीं निकाला गया। मगर अब मुख्यालय ने इस सेक्टर के प्लॉट बेचने में रुचि दिखाई है। यही नहीं सेक्टर के ले आउट प्लान में भी कुछ फेरबदल किए गए हैं। अब सेक्टर में चंडीगढ़ की तर्ज पर 15 गुना 30 मीटर आकार के डिस्प्ले शोरूम बनाए जाएंगे।

किस सुविधाएं पर कितना आएगा खर्च

सुविधा लागत

बाहरी रोड 31.20 करोड़ रुपये

आंतरिक रोड व पार्किंग 70.10 करोड़ रुपये

पेयजल आपूर्ति 9.71 करोड़ रुपये

सीवर 7.29 करोड़ रुपये

बरसाती पानी डिस्पोजल 8.13 करोड़ रुपये

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 10 करोड़ रुपये

पहले ये एस्टीमेट किए थे तैयार

पेयजल आपूर्ति : 6 करोड़ 45 लाख रुपये

रोड व पार्किंग : 26 करोड़ 9 लाख रुपये

सीवर व्यवस्था : 1 करोड़ 34 लाख रुपये

ये होंगी सुविधाएं

सुविधा एरिया संख्या

शॉप कम ऑफिस 11.76 एकड़ 173

बूथ 0.09 एकड़ 05

डिस्प्ले शोरूम 26.91 एकड़ 242

होटल 13.07 एकड़ 04

शॉपिंग मॉल 3.63 एकड़ 02

मल्टी लेवल पार्किंग 6.8 एकड़ 01

ऑडिटोरियम या सिनेमा हॉल 2.22 एकड़ 01

सीएनजी-पीएनजी स्टेशन 0.37 एकड़ 01

पेट्रोल पंप 0.098 एकड़ 01

लेजर वैली 19.69 01

संशोधित किए गए ले आउट प्लान में इन साइट को किया रद्द

सेक्टर 25 के ले आउट प्लान में संशोधन के दौरान कुछ साइट को रद्द कर दिया गया है। इसमें फायर स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन, ग्रिड सब स्टेशन, पुलिस स्टेशन, वेयर हाउस, अस्पताल व इंस्टीट्यूशन शामिल है। अब इन साइट को इसी के साथ प्रस्तावित सेक्टर 7 में विकसित किया जाएगा।

सेक्टर 25 में सड़क, पानी, सीवर आदि सुविधाओं के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। जल्द ही इन एस्टीमेट को मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने ही टेंडर लगा दिए जाएंगे। – भूपेंद्र सिंह, एक्सईएन, एचएसवीपी

.


What do you think?

FIH Pro League: हेंड्रिक्स के डबल धमाल से बेल्जियम ने भारत को 3-2 से हराया, तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

बस अड्डे पर प्याऊ पर नहीं बुझती प्यासों की प्यास