in

‘शमशान चंपा’ की डायन बनीं मोनालिसा, निगेटिव रोल करने की बताई खास वजह Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: शेमारू उमंग के आगामी शो ‘शमशान चंपा’ 20 अगस्त 2024 को रात 9 बजे प्रसारित होने के लिए तैयार है. यह शो सुपरनैचुरल थ्रिलर्स की दुनिया में एक अनोखा नजरिया पेश करेगा, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखेगा. मनोरंजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती मोनालिसा इस शो में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी. मोनालिसा, मोहिनी नाम की एक डायन का किरदार निभाएंगी, जो ताकतवर और अमर बनना चाहती है.

मोनालिसा से शो में शामिल होने के निर्णय को लेकर कहा, ‘मैंने पहले भी कई नेगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. डायन, मोहिनी के किरदार को निभाना के लिए हां कहना मेरे लिए स्वाभाविक था, क्योंकि शो की कहानी अनोखी है और इसने मेरे अंदर जिज्ञासा जगाई कि कैसे यह कहानी आगे बढ़ेगी? मोहिनी का किरदार निभाना बहुत अलग होने वाला है, क्योंकि उसकी रूपरेखा, विशेषताएं और रणनीतियां बहुत अलग होंगी और मैं इसे निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

‘शमशाम चंपा’ को लेकर उत्साहित हैं मोनालिसा
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मोहिनी को उसके टारगेट से भटकाना या मूर्ख बनाना आसान नहीं है. वह जो चाहती है, उसे पाने के लिए उसके पास अकल्पनीय शक्ति और दृढ़ संकल्प है. इस किरदार को निभाने के लिए मुझे उसकी तरह सटीक और तेज होना होगा. एक बार जब मैं उसकी विशेषताओं को समझ लूंगी, तो मुझे यकीन है कि मेरे लिए इसे निभाना बहुत मजेदार होगा. मुझे विश्वास है कि दर्शक अपने टीवी स्क्रीन से जुड़े रहेंगे, क्योंकि इस शो के अद्भुत सीन और दिलचस्प कहानी उन्हें रोमांचित कर देगी. इस नए अलौकिक थ्रिलर शो ‘शमशाम चंपा’ को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हूं.’

‘बिग बॉस 10’ में लिया था हिस्सा
मोनालिसा एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं. उन्होंने 2016 में बिग बॉस 10 में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था. वे ‘नजर’ में मोहना राठौड़ की भूमिका निभाकर मशहूर हुई थीं. मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं.

Tags: Bhojpuri actress Monalisa

[ad_2]
‘शमशान चंपा’ की डायन बनीं मोनालिसा, निगेटिव रोल करने की बताई खास वजह

Cat Blanchett in a still from Apple TV’s ‘Disclaimer’

‘Disclaimer’ trailer: Alfonso Cuarón exposes Cate Blanchett’s darkest secrets in upcoming Apple TV series Latest Entertainment News

Google, Android- India TV Hindi

करोड़ों Android यूजर्स को Google की वॉर्निंग, तुरंत कर लें यह काम नहीं तो होगा भारी नुकसान Today Tech News