वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहा था परिवार, केएमपी पर खड़ी पिकअप से टकराई कार, हादसे में 4 लोगों की मौत


झज्जर : कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज बुढेड़ा के एसजीटी अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक एक ही परिवार के थे जो वैष्णो देवी से घूमने के बाद अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। मरने वालों की पहचान रेवाड़ी जिले के रहने वालों के तौर पर हुई है। बाढ़सा पुलिस चौकी के क्षेत्र में सुबह ही दर्दनाक हादसा केएमपी पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी से टकराने के कारण हुआ। पिकअप गाड़ी रोड र खड़ी थी तो पीछे से एक्सयूवी की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त की पिकअप में घुसी एसयूवी
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से पिकअप गाड़ी में घुस गई और और करीब 20 मीटर पर गाड़ी को घसीटती हुई डिवाइडर से जा टकराई। कार में बैठे 33 वर्षीय नीलम, 37 वर्षीय संदीप, वीरमति और तारावती की मौत हो गई है। मरने वालों में मां, पुत्र और पुत्रवधु सहित मौसी शामिल हैं। घायलों में चालक सतीश, यश और क्रितिका हैं। जिनका इलाज एसजीटी अस्पताल में किया जा रहा है।

जन्मदिन मनाने निकले थे पांच दोस्त, हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, सभी की दर्दनाक मौत
गाड़ी को काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला
दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से गाड़ी को काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। परिवार दो अलग अलग गाड़िय़ों में जम्मू कश्मीर से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर घर लौट रहा था। दूसरी क्रेटा गाड़ी भी पीछे-पीछे ही चल रही थी जिसके चलते दुर्घटनाग्रस्त लोगों को जल्दी ही राहगीरों की मदद से बाहर निकाला जा सका। बताया गया है कि दर्दनाक हादसे में नीलम, संदीप और तारावती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीरमती को गंभीर हालत में एसजीटी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सतीश, यश और क्रितिका का इलाज किया जा रहा है।

Gorakhpur News: मोतिहारी से काम करने जा रहे थे शिमला, गोरखपुर में गाड़ी का हुआ एक्सिडेंट…2 की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की जबकि मृतकों में तारावती और संदीप के शवों का बहादुरगढ़, नीलम के शव को फरुखनगर और बीरमति एसजीटी अस्पताल बुढड़ा में पोस्टामॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल मौके पर पहुंचे। मौके पर एएसपी अमित यशवर्धन भी पहुंचे और जांच के आदेश जारी किए और बताया कि दोषी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

.


What do you think?

ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, केन विलियमसन कोरोना के कारण बाहर

राजस्थान में राज्यसभा का रण: पार्टी एजेंट बने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हर विधायक पर रखी है नजर