in

वीवो V40 और वीवो V40-प्रो स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:इनमें 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस 28,000 Today Tech News

वीवो V40 और वीवो V40-प्रो स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:इनमें 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस 28,000 Today Tech News

[ad_1]

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 7 अगस्त को भारत में वीवो V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके मेन फीचर्स शेयर किए हैं।

इस सीरीज में दो स्मार्टफोन वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च होंगे। इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में वीवो सीरीज सबसे पतला स्मार्टफोन देगी।

इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

डिजाइन, स्टोरेज और कलर ऑप्शन
वीवो V40 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन समान डिजाइन में आएंगे। इनके कैमरे के साथ ऑरा लाइट रिंग मिलेगा। स्मार्टफोन के बेस वर्जन ‘वीवो V40’ को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च करेगी। जबकि, वीवो V40 प्रो दो कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में आएगा। स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 28,000 रुपए हो सकती है।

स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में आएगा।

स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में आएगा।

पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन
दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मीनट तक पानी के असर को रोक सकता है।

वीवो V40 और वीवो V40 प्रो: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।
  • कैमरा: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो ने कंफॉर्म किया है कि अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने वीवो V40 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। दोनों स्मार्टफोन में फनटच OS14 मिल सकता है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। ​​​​​​इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगर प्रींट और टाइप-C केबल मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो V40 और वीवो V40-प्रो स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:इनमें 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस 28,000

'मर्द औरत के कपड़े पहनकर…' मुकेश के बयान पर कपिल शर्मा की 'दादी' का पलटवार Latest Entertainment News

'मर्द औरत के कपड़े पहनकर…' मुकेश के बयान पर कपिल शर्मा की 'दादी' का पलटवार Latest Entertainment News

राहुल ने पूछा- क्या बांग्लादेशी हिंसा में विदेशी हाथ है:जयशंकर बोले- पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने आंदोलन की तस्वीर लगाई थी, जानकारी जुटा रहे Today World News

राहुल ने पूछा- क्या बांग्लादेशी हिंसा में विदेशी हाथ है:जयशंकर बोले- पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने आंदोलन की तस्वीर लगाई थी, जानकारी जुटा रहे Today World News