in

विवादों में छाई रहती हैं साउथ की ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, ऋतिक संग कर चुकीं काम Latest Entertainment News


नई दिल्ली: स्टार प्लस का शो ‘शाका लाका बूम बूम’ तो आपको याद ही होगा. ये शो बच्चों के बीच बहुत पॉपूलर था. एक छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली हंसिका मोटवानी आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक में अपना पर्चम लहराया है.

फिल्मों में तो वह पॉपूलर रहती ही हैं, लेकिन उससे कई ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर होती हैं. वह हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. कभी हार्मोनल इंजेक्शन को लेकर, तो कभी एमएमएस लीक होने की वजह से वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं.

1997 का सुपरहिट गाना, बतौर बैकग्राउंड डांसर सुपरस्टार ने किया काम, 2019 में 1 फिल्म से हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

चाइलड आर्टिस्ट से बनी सूपरस्टार
हंसिका मोटवानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2000 में ‘शाका लाका बूम बूम’ में नजर आई. इसके बाद एकता कपूर के पॉपूलर सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ में काम किया. साल 2003 में ‘कोई मिल गया’ फिल्म मे नजर आई. इसके बाद वह अपनी फैमिली के साथ विदेश चली गई. और 2007 में यानी 4 साल बाद जब तेलुगु फिल्म ‘देशमुदुरु’ के जरिए स्क्रीन पर लौटीं, तो हर कोई हैरान रह गया. उस वक्त उनपर आरोप लगाए गए कि उन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए है जिससे वह इतनी बड़ी और मैच्योर नजर आ रही हैं. आरोप लगा कि एक्ट्रेस ने जल्दी बड़ा दिखने के लिए अपनी मां, जो डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, से हार्मोनल इंजेक्शन लिए. हालांकि इन आरोपों को एक्ट्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया.

घर तोड़ने वाली औरत का मिला टैग
आपको जानकर हैरानी होगी कि हंसिका मोटवानी को घर तोड़ने वाली औरत का भी टैग मिला. दरअसल सोहेल कथुरिया ने 2006 में हंसिका की दोस्त रिंकी बजाज से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी में हंसिका भी शामिल हुई थीं. यही वजह है कि उन पर अपनी दोस्त का घर तोड़ कर अपना घर बसाने का आरोप लगा.

इसके अलावा वह एमएमएस लीक विवाद में भी रहीं दरअसल 2015 में एक लड़का का नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ. दावा किया गया कि जो वीडियो लीक हुआ है, वो हंसिका का है. जिसको लेकर काफी विवाद भी गर्माया. लेकिन बाद में खुद हंसिका ने साफ किया कि वीडियो में वह नहीं, बल्कि कोई और लड़की है, जो उनकी तरह दिखती हैं.

Tags: Entertainment, Hansika motwani


विवादों में छाई रहती हैं साउथ की ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, ऋतिक संग कर चुकीं काम

Bank Lockers: बैंक लॉकर के लिए भी दिया जा सकेगा चार नॉमिनी का नाम, बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 में प्रावधान Business News & Hub

UPI ID: चोरी हो गया फोन तो घबराएं नहीं, मिनटों में ऐसे ब्लॉक हो जाएगा यूपीआई आईडी Today Tech News