Disha Patani on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम में ढेर सारे सुपरस्टार खिलाड़ी हैं, जिनके दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. मगर एक बार बॉलीवुड की अदाकारा दिशा पाटनी ने कोहली या रोहित नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह पर खूब सारा प्यार लुटाया था. बुमराह वैसे तो बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, इसलिए ज्यादातर स्पॉटलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग ओर कोई असर नहीं पड़ता है.
दिशा पाटनी ने लुटाया था प्यार
दरअसल यह मामला साल 2020 का है, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने गई थी. उस समय बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी अपनी ‘मलान’ फिल्म को प्रमोट करने के इरादे से मैच देखने पहुंची थीं. उस समय दिशा से सवाल पूछा गया था कि भारतीय टीम में सबसे बड़ा मैच विनर कौन है. इस पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया था. दिशा पाटनी ने कहा, “मुझे अगर एक मैच विनर चुनना हो तो मैं जसप्रीत बुमराह का नाम लूंगी. बुमराह हमारी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.”
जल्द वापसी करेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेलते देखा गया था. वो उसके बाद ब्रेक पर चले गए थे और अब भी ब्रेक पर ही हैं. इस बीच भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा कर चुकी है और हाल ही संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेले थे. बता दें कि सितंबर महीने बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट सीरीज में केवल जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी भी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
बॉलीवुड ब्यूटी अमृता सिंह थीं इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो से मिला ‘सबूत’
विराट की नहीं, बल्कि इस स्टार तेज गेंदबाज की दीवानी थी ये बॉलीवुड हसीना; खुद किया बड़ा खुलासा