in

विनेश फौगाट को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : सर्वखाप Latest Haryana News

विनेश फौगाट को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : सर्वखाप  Latest Haryana News



दादा सांगू धाम पर आयोजित महापंचायत में विचार रखते हुए वक्ता। संवाद

रविवार को चरखी दादरी के सांगू धाम में आयोजित महापंचायत में सात सूत्री एजेंडे पर लगाई मुहर, स्वर्ण पदक विजेता की तर्ज पर तमाम सुविधाएं देने की उठाई मांग

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। विनेश फौगाट प्रकरण में प्रदेश की तमाम खापें लामबंद हो गई हैं। रविवार को चरखी दादरी जिले के खेड़ी बूरा स्थित दादा सांगू धाम में सांगवान खाप-40 की अगुवाई में सर्वखाप महापंचायत की गई। इसमें विनेश फौगाट को भारत रत्न देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा करीब ढाई घंटे चली महापंचायत में सात प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

महापंचायत की अध्यक्षता सांगवान खाप-40 के प्रधान और दादरी हलके से विधायक सोमबीर सांगवान ने की। महापंचायत में श्योराण खाप-25, फौगाट खाप, हवेली खाप, चिड़िया-5, सतगामा खाप, पंवार खाप, जाटू खाप, श्योराण खाप-52, सांगवान खाप (यूपी), कंडेला खाप, कादयान खाप, सतगामा खाप, देशवाल खाप, नांदल खाप, हुड्डा खाप, राठी खाप, माजरा खाप, अहलावत खाप, अखिल भारतीय किसान सभा, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

दादरी क्रशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसौला व उपप्रधान लीलू फौजी ने कहा कि विनेश फौगाट को क्रशर जोन की तरफ से ओलंपिक के समान स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। खाप सचिव नरसिंह सांगवान ने कहा कि विनेश को कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया।

– विधायक बोले : विनेश के साथ हुआ षडयंत्र

दादरी विधायक एवं सांगवान खाप-40 के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि विनेश षडयंत्र का शिकार हुई हैं। सांगवान ने आरोप लगाया कि भाजपा कहने को बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो भाजपा बेटियों को बैकफुट पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा देश कैनिया अपनी खिलाड़ी को न्याय दिला सकता है तो 140 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत अपने देश की बेटी के साथ न्याय क्यों नहीं करवा सकता।

– ये सात प्रस्ताव किए गए पास

– सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाई जाए। ताकि, भविष्य में किसी और खिलाड़ी के साथ ऐसा न हो। अगर कोई दोषी हो तो उस पर कार्रवाई की जाए।

-देश लौटने पर विनेश फोगाट को राज्य और केंद्र सरकार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की तर्ज पर नकद राशि और तमाम सम्मान दें।

-10 अगस्त को रोहतक नांदल भवन में सर्वखाप के फैसले के अनुसार विनेश फौगाट को लौटने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

-सभी खापें जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सभी मांगों के संबंध में ज्ञापन भेजेंगी। जिलास्तर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।

-सर्वखाप विनेश फौगाट से अपील करती है कि वह कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला तत्काल वापस लें और आगामी स्पर्धाओं की तैयारियों में जुट जाएं।

-विनेश फौगाट के कुश्ती में योगदान को देखते हुए सर्वखाप सरकार से मांग करती है कि होनहार बेटी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।

-विनेश फौगाट से समय लेकर रोहतक के नांदल भवन में सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

फोटो 18

चरखी दादरी जिले के खेड़ी बूरा गांव स्थित सांगू धाम में आयोजित महापंचायत में अपने विचार रखते सांगवान खाप प्रधान एवं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान। संवाद


विनेश फौगाट को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : सर्वखाप

Sonipat News: बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर महिला से 16 लाख ठगे Today Haryana News

Sonipat News: बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर महिला से 16 लाख ठगे Today Haryana News

Rewari News: संदीप बने कांग्रेस आईटी सेल के वाइस चेयरमैन Haryana Circle Kosli and Bawal News

Rewari News: संदीप बने कांग्रेस आईटी सेल के वाइस चेयरमैन Haryana Circle Kosli and Bawal News