in

विनेश फोगाट पर हुड्‌डा Vs महावीर फोगाट:पूर्व CM बोले- उसे राज्यसभा भेजता, ताऊ का पलटवार- गीता-बबीता DSP की जगह SI बनाईं, उन्हें क्यों नहीं भेजा Today Sports News

विनेश फोगाट पर हुड्‌डा Vs महावीर फोगाट:पूर्व CM बोले- उसे राज्यसभा भेजता, ताऊ का पलटवार- गीता-बबीता DSP की जगह SI बनाईं, उन्हें क्यों नहीं भेजा Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और उनके ताऊ महावीर फोगाट आमने-सामने हो गए। हुड्‌डा ने कहा कि अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं विनेश को राज्यसभा भेज देता। जिस पर महावीर फोगाट ने पलटवार किया। उन्

.

इससे पहले गीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा। उन्होंने हुड्‌डा के बयान को राजनीतिक स्टंट बताया है।

विनेश फोगाट को 7 अगस्त को 100 ग्राम ओवरवेट होने के चलते ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था। इससे उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। इसके बाद 8 अगस्त को सुबह विनेश ने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। जिस पर नेता और खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विनेश फोगाट 7 अगस्त को ओवरवेट के चलते पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई की गईं।

विनेश फोगाट 7 अगस्त को ओवरवेट के चलते पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई की गईं।

पूर्व सीएम हुड्‌डा ने ये दिया बयान
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है, अगर कांग्रेस के पास विधानसभा में यदि पूरे विधायक होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता।

उन्होंने हरियाणा सरकार के सिल्वर मेडल जीतने पर मिलने वाले सम्मान पर कहा है कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि मैच होता तो निश्चित ही गोल्ड मेडल विनेश फोगाट जीतती। इसके साथ इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था।

महावीर फोगाट बोले- हुड्डा साहब ने भेदभाव किया
हुड्‌डा के इस बयान पर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये एक राजनीतिक स्टंट है। आज भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि विनेश को (राज्यसभा में) भेजना चाहिए, लेकिन गीता फोगाट को क्यों नहीं भेजा गया। उनकी सरकार के दौरान राज्यसभा में जब 2005 और 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुए थे, तब बबीता फोगाट ने रजत पदक जीता था और गीता फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने कहा कि 2012 में गीता ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थी। उस समय हुड्डा की सरकार थी। गीता और बबीता को डीएसपी बनाया जाना था, लेकिन हुड्डा साहब ने भेदभाव किया और गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब-इंस्पेक्टर बना दिया। कोर्ट की शरण लेने के बाद ही बबीता फोगाट को भाजपा ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद दिया।

हरियाणा सरकार दे रही 4 करोड़
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक के फाइनल में प्रवेश किया है।

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलिंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हरियाणा सरकार सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ कैश और सरकारी नौकरी देती है।

विनेश फोगाट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

[ad_2]
विनेश फोगाट पर हुड्‌डा Vs महावीर फोगाट:पूर्व CM बोले- उसे राज्यसभा भेजता, ताऊ का पलटवार- गीता-बबीता DSP की जगह SI बनाईं, उन्हें क्यों नहीं भेजा

India vs Spain Hockey: हॉकी में भारत का मेडल लगभग पक्का? जानें क्यों स्पेन पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया Today Sports News

RBI ने 7.2% पर बरकरार रखी जीडीपी ग्रोथ रेट, जानें महंगाई से राहत मिलेगी या नहीं Business News & Hub

RBI ने 7.2% पर बरकरार रखी जीडीपी ग्रोथ रेट, जानें महंगाई से राहत मिलेगी या नहीं Business News & Hub