in

विनेश फोगाट को 4 करोड़ देगी हरियाणा सरकार:CM सैनी बोले- सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान मिलेगा, चैंपियन की तरह स्वागत करेंगे Today Sports News

विनेश फोगाट को 4 करोड़ देगी हरियाणा सरकार:CM सैनी बोले- सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान मिलेगा, चैंपियन की तरह स्वागत करेंगे Today Sports News

[ad_1]

हरियाणा के सीएम नायब सैनी और इनसेट में विनेश फोगाट।

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग से बाहर होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनके लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रद

.

किसी भी कारण से वह ओलिंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलिंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।

यहां पढ़िए फोगाट को कितने रुपए मिलेंगे…
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ी के द्वारा मेडल जीतने पर पहले से ही घोषणा की हुई थी। सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने पर 4 करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी थी, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा, सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।

पंजाब की LPU 25 लाख रुपए देगी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। एलपीयू के फाउंडर एवं राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनकी यात्रा के दौरान उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है, जो सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए आरक्षित थी।

गोल्ड मेडल मैच से पहले बाहर
विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच में पहुंची थी, लेकिन ओवरवेट की वजह से उन्हें डिस्क्वलीफाई कर दिया गया। इसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला। वहीं, डिहाईड्रेशन की वजह से विनेश को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली हैं और सोनीपत के खरखोदा में उनकी शादी हुई है।

ताऊ महावीर फोगाट बोले- सीएम की अच्छी पहल
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, “यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा…”

[ad_2]
विनेश फोगाट को 4 करोड़ देगी हरियाणा सरकार:CM सैनी बोले- सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान मिलेगा, चैंपियन की तरह स्वागत करेंगे

हिमाचल से नहीं टला खतरा, 100 से अधिक सड़कें बंद, 22 शव बरामद; फिर बाढ़ आने की आशंका Politics & News

हिमाचल से नहीं टला खतरा, 100 से अधिक सड़कें बंद, 22 शव बरामद; फिर बाढ़ आने की आशंका Politics & News

क्या है डेरा जगमालवाली विवाद, जिसकी वजह से सिरसा में हाई अलर्ट, इंटरनेट भी बंद Latest Haryana News

क्या है डेरा जगमालवाली विवाद, जिसकी वजह से सिरसा में हाई अलर्ट, इंटरनेट भी बंद Latest Haryana News