in

विनेश फोगाट का सम्मान करेगी हरियाणा सरकार, इनाम में देगी डेढ़ करोड़ रुपये Latest Haryana News


चंडीगढ़. पेरिस ओलंपिक 2024 में बाहर होने के बाद हरियाणा की कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सन्यास ले लिया है. विनेश ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर इसकी घोषणा की. वहीं, हरियाणा सरकार ने विनेश को सम्मानित करने का फैसला लिया है. सीएम नायब सैनी ने विनेश को डेढ़ करोड़ रुपये और सम्मानित करने की घोषणा की है.

सूबे के मुखिया नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.





Source link

हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश के लिए अहम है आज का दिन,  जानें अब तक क्या-क्या हुआ Today World News

हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश के लिए अहम है आज का दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ Today World News

क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया से समेटा बिजनेस, 394 करोड़ रुपये बेची पूरी हिस्सेदारी Business News & Hub

क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया से समेटा बिजनेस, 394 करोड़ रुपये बेची पूरी हिस्सेदारी Business News & Hub