in

विनेश को स्वर्ण पदक वाला सम्मान दे सरकार : सर्वखाप Latest Haryana News

विनेश को स्वर्ण पदक वाला सम्मान दे सरकार : सर्वखाप  Latest Haryana News

[ad_1]


13जेएनडी04: डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए खाप चौधरी। संवाद

जींद। सर्वखाप पंचायत के तहत आने वाली जिलेभर की 24 खापों के चौधरियों ने मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Trending Videos

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विनेश फोगाट के मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच करवाई जाए। स्वर्ण पदक विजेता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाएं। विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। खापों का कहना है कि साजिश के तहत विनेश फोगाट को बाहर किया गया है।

सर्वखाप पंचायत के महासचिव गुरविंद्र सिंह संधू ने कहा कि प्रदेश सरकार विनेश फोगाट को रजत पदक वाला सम्मान देने की घोषणा कर रही है, जो नाकाफी है। उन्हें स्वर्ण पदक वाली सुविधा व सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल फेडरेशन में राजनीति की जा रही है। जहां खेलों में कोई रुचि नही है, वहां गुजरात को 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ खेल बजट में दिए जा रहे हैं, जबकि हरियाणा को केवल 60 करोड़ रुपये का बजट मिला है, जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं। खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वहीं खापों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर भी समाधान करवाने की मांग की। इस पर डीसी ने दो से तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट से बातचीत कर उनसे समय लिया जाएगा और जल्द ही रोहतक में नांदल खाप चबूतरे पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर भारत की खाप पंचायतें विनेश फोगाट को स्वर्ण पदर विजेता घोषित कर गोल्ड मेडल देने का काम करेगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश कंडेला, कालवा तपा प्रधान दिलबाग कुंडू, दाड़न खाप प्रधान सूरजभान घासो, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, जुलाना खाप प्रधान बसाऊ लाठर, रामकरण दलाल, कुलदीप ढांडा, दलेल सिहाग, धर्मपाल, उमेद जागलान, समुंद्र सिंह फोर, दिलबाग कुंडू मौजूद रहे।

13जेएनडी04: डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए खाप चौधरी। संवाद

13जेएनडी04: डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए खाप चौधरी। संवाद

[ad_2]
विनेश को स्वर्ण पदक वाला सम्मान दे सरकार : सर्वखाप

वीर नारियां और शहीदों के परिवार समाज और सरकार की धरोहर : सुभाष बराला  Latest Haryana News

वीर नारियां और शहीदों के परिवार समाज और सरकार की धरोहर : सुभाष बराला Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में चौथी काउंसिलिंग हुई, एमएससी गणित में लगभग 60 अभी भी रिक्त  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में चौथी काउंसिलिंग हुई, एमएससी गणित में लगभग 60 अभी भी रिक्त Latest Haryana News