in

विदेश सचिव मिसरी की बैठक में पहुंचे सांसद मित्तल: बोले-बैठक से हमारी भूमिका स्पष्ट हुई, भारत-पाक युद्ध पर 6 देशों में पक्ष रखेंगे – Jalandhar News Chandigarh News Updates

विदेश सचिव मिसरी की बैठक में पहुंचे सांसद मित्तल:  बोले-बैठक से हमारी भूमिका स्पष्ट हुई, भारत-पाक युद्ध पर 6 देशों में पक्ष रखेंगे – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मीटिंग के बाद न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए पंजाब से आप सांसद अशोक मित्तल।

#

ऑपरेशन सिंदूर और दुनियाभर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार देर रात 59 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की घोषणा गई थी। इसमें आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक डॉ.

.

कल यानी मंगलवार को सांसद मित्तल विदेश सचिव विक्रम मिसरी की विस्तृत ब्रीफिंग में पहुंचे। मीटिंग के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत की और दी गई कुछ हिदायतों के बारे में जानकारी साझा की। अशोक मित्तल ने कहा- विदेश सचिव विक्रम मिसरी द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग के बाद हम अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट हैं। रूस, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना है और वहां पर हमें हमारा पक्ष मजबूती से रखना है।

मित्तल बोले- विदेश में हम सब राजनीति से परे

सांसद मित्तल ने कहा- देश में हम चाहे किसी पार्टी का नाम लेते हों, मगर जैसे ही हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी दूसरे देश की धरती पर जाते हैं तो हम सब भारतीय हैं, ना कि किसी एक पार्टी के नेता। तब हम राजनीति से परे, भारत के सम्मान, सुरक्षा और वैश्विक दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए एकजुट हैं। साझा की गई व्यापक अंतर्दृष्टि और स्पष्ट दिशा की सराहना करते हैं। हम मिलकर भारत की भावना को दुनिया तक ले जाते हैं।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसी कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।

[ad_2]
विदेश सचिव मिसरी की बैठक में पहुंचे सांसद मित्तल: बोले-बैठक से हमारी भूमिका स्पष्ट हुई, भारत-पाक युद्ध पर 6 देशों में पक्ष रखेंगे – Jalandhar News

मर्दों को कौन-सा कैंसर होता है सबसे ज्यादा? लिस्ट देखकर तुरंत करा लें अपना चेकअप Health Updates

मर्दों को कौन-सा कैंसर होता है सबसे ज्यादा? लिस्ट देखकर तुरंत करा लें अपना चेकअप Health Updates

पहल: सैन्य अफसरों को चाणक्य नीति से सिखाए जा रहे आधुनिक युद्ध के गुर, पाकिस्तान संग महाभारत जैसी स्थिति  Latest Haryana News

पहल: सैन्य अफसरों को चाणक्य नीति से सिखाए जा रहे आधुनिक युद्ध के गुर, पाकिस्तान संग महाभारत जैसी स्थिति Latest Haryana News