वार्ड 7 में शालू होंगी निर्विरोध निर्वाचित


ख़बर सुनें

गुहला-चीका। चीका नगरपालिका के वार्ड नंबर सात से शालू गोयल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय है। वह इस वार्ड में एकमात्र पार्षद उम्मीदवार बची हैं। दरअसल, इस वार्ड से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद हो गया और दूसरी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। ऐसे में अब केवल शालू ही उम्मीदवार बची हैं।
गौरतलब है कि वार्ड से शालू गोयल के अलावा ममता रानी और बिंदू उर्फ बाला रानी ने पार्षद पद के लिए अपना पर्चा भरा था। जांच के दौरान बिंदु उर्फ बाला रानी का नामांकन रद हो गया और मंगलवार को नाम वापसी के दिन ममता रानी ने पर्चा वापस ले लिया। इस प्रकार से शालू गोयल के अकेली उम्मीदवार रहने से उनके निर्विरोध पार्षद चुने जाने का रास्ता साफ हो गया।
इस प्रकार 22 जून को अब उनकी विजय की महज घोषणा होने की औपचारिकता शेष रह गई है। इस खुशी में वार्ड वासियों ने जश्र मनाया। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उनके निवास पर पहुंचे और बधाई दी। शालू गोयल और उनके पति विजय गोयल पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के समर्थक है और विजय गोयल पिछली बार वार्ड नंबर छह से पार्षद रहते हुए तत्कालीन विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ रहे थे। इस चयन के लिए उन्होंने वार्ड वासियों को बधाई दी। शालू गोयल के निर्विरोध चयन पर उनके पति पूर्व पार्षद विजय गोयल ने वार्ड वासियों का आभार जताया है।

गुहला-चीका। चीका नगरपालिका के वार्ड नंबर सात से शालू गोयल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय है। वह इस वार्ड में एकमात्र पार्षद उम्मीदवार बची हैं। दरअसल, इस वार्ड से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद हो गया और दूसरी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। ऐसे में अब केवल शालू ही उम्मीदवार बची हैं।

गौरतलब है कि वार्ड से शालू गोयल के अलावा ममता रानी और बिंदू उर्फ बाला रानी ने पार्षद पद के लिए अपना पर्चा भरा था। जांच के दौरान बिंदु उर्फ बाला रानी का नामांकन रद हो गया और मंगलवार को नाम वापसी के दिन ममता रानी ने पर्चा वापस ले लिया। इस प्रकार से शालू गोयल के अकेली उम्मीदवार रहने से उनके निर्विरोध पार्षद चुने जाने का रास्ता साफ हो गया।

इस प्रकार 22 जून को अब उनकी विजय की महज घोषणा होने की औपचारिकता शेष रह गई है। इस खुशी में वार्ड वासियों ने जश्र मनाया। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उनके निवास पर पहुंचे और बधाई दी। शालू गोयल और उनके पति विजय गोयल पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के समर्थक है और विजय गोयल पिछली बार वार्ड नंबर छह से पार्षद रहते हुए तत्कालीन विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ रहे थे। इस चयन के लिए उन्होंने वार्ड वासियों को बधाई दी। शालू गोयल के निर्विरोध चयन पर उनके पति पूर्व पार्षद विजय गोयल ने वार्ड वासियों का आभार जताया है।

.


What do you think?

नप चेयरमैन पद पर सात उम्मीदवारों में मुकाबला

वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का किया शुभारंभ